Change From 1st November : आज से बदल गए बीमा-जीएसटी समेत कई सेवाओं के लिए नियम

नेहा दुबे | Updated:Nov 01, 2022, 11:26 AM IST

Changes From 1st November

नवंबर की शुरुआत से बीमा, जीएसटी समेत कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. आज से देश के हजारों मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी.

डीएनए हिंदी: आज नवंबर महीने का पहला दिन है और इस शुरुआत के साथ न सिर्फ महीना बदलेगा बल्कि आपके आर्थिक जीवन से जुड़े कई नियम भी बदलेंगे. बीमा पॉलिसी खरीदने की बात हो या हर महीने आने वाले एलपीजी (LPG) सिलेंडर की, इन सभी सुविधाओं को और अधिक पारदर्शी और आसान बनाने के लिए कई बदलाव किए जा रहे हैं. इसका सीधा असर आपकी जेब और जीवन पर भी पड़ेगा.

ओटीपी से मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, कीमत भी बदलेगी

हर महीने की 1 तारीख को तेल विपणन कंपनियां रसोई गैस की कीमतों की समीक्षा करती हैं और यदि आवश्यक हो तो इसमें बदलाव भी किए जाते हैं. संभव है कि आज एक बार फिर रसोई गैस की कीमतों में बदलाव किया जाए. इसके अलावा अब आपको सिलेंडर की बुकिंग पर ओटीपी मिलेगा और यह ओटीपी डिलीवरी के समय देना होगा, उसके बाद ही आपको एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा.

सभी बीमा के लिए केवाईसी अनिवार्य

1 नवंबर से सभी प्रकार की बीमा पॉलिसियों के लिए केवाईसी अनिवार्य कर दिया जाएगा. इरडा (IRDA) के निर्देश के मुताबिक अब चाहे वह जीवन बीमा पॉलिसी हो या सामान्य बीमा, सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी (KYC) करना जरूरी होगा. अब तक केवाईसी केवल जीवन बीमा पॉलिसियों के लिए आवश्यक था. अब स्वास्थ्य और वाहन बीमा के लिए भी केवाईसी करना होगा. अभी तक सिर्फ 1 लाख रुपये से ऊपर के क्लेम के लिए कंपनियां इसमें केवाईसी करती थीं. अब इसे सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है.

पीएम किसान योजना का नियम भी बदला

केंद्र सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के नियमों में भी आज से बदलाव किया जा रहा है. नए नियम के तहत अब लाभार्थी केवल अपने आधार के जरिए पीएम किसान पोर्टल पर स्थिति की जांच नहीं कर सकेगा. इसके लिए अब उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी देना होगा.

जीएसटी रिटर्न के लिए आवश्यक कोड

देश के लाखों व्यापारियों के लिए आज से जीएसटी के नियम भी बदलने जा रहे हैं. अब 5 करोड़ से कम टर्नओवर वाले करदाताओं के लिए रिटर्न दाखिल करते समय चार अंकों का एचएसएन कोड (HSN Code) देना अनिवार्य होगा. पहले यह कोड दो अंकों का होता था. इससे पहले 1 अगस्त से 5 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले करदाताओं के लिए छह अंकों का कोड दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया था.

एम्स की ओपीडी में मुफ्त इलाज

आज से देश के हजारों मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी. अब 1 नवंबर से एम्स में ओपीडी फॉर्म काटने के लिए 10 रुपये का शुल्क समाप्त कर दिया जाएगा. इसके अलावा सुविधा शुल्क के नाम पर लगने वाले 300 रुपये को भी समाप्त कर दिया गया है.

दिल्ली में बिजली सब्सिडी बंद

दिल्ली सरकार 1 नवंबर से बिजली सब्सिडी को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रही है. इसके तहत अब सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य हो जाएगा. पंजीकरण नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं को एक नवंबर से बिजली पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी.

प्लेन में पालतू जानवरों को ले जाया जा सकता है

भारतीय विमानन क्षेत्र में प्रवेश करने वाली नई कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) ने कहा है कि वह 1 नवंबर से अपने यात्रियों को नई सुविधाएं देने जा रही है. इसके तहत इसके यात्री अपने पालतू जानवरों के साथ भी यात्रा कर सकेंगे. कंपनी जल्द ही एक नई कार्गो सर्विस भी शुरू करने जा रही है.

यह भी पढ़ें:  Sovereign Wealth Fund को सितंबर तिमाही में हुआ 43 अरब डॉलर का घाटा, शेयर बाजार को बताया जिम्मेदार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

GST Insurance Delhi Electricity Bill Subsidy PM Kisan ekyc