Cryptocurrency: सिर्फ 3 Bitcoin से इस युवक ने खरीदा यहां आलीशान घर

नेहा दुबे | Updated:May 10, 2022, 04:21 PM IST

सांकेतिक

पुर्तगाल में एक युवक ने महज 3 बिटकॉइन में दो बेडरूम का घर खरीदा है. घर खरीद के लिए BTC में पेमेंट किया गया है.

डीएनए हिंदी: क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को कई देशों की सरकारों ने मिलकर बैन कर दिया है. इसकी सबसे बड़ी वजह है जनता के निवेश को सुरक्षित रखना है. भारत में भी यह अभी रेगुलेट नहीं किया गया है. हालांकि फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmla Sitharaman) ने क्रिप्टो में निवेश करने पर 28 प्रतिशत का टैक्स लगाया है. यानी अगर प्रॉफिट होता है तो निवेशक को अपने प्रॉफिट में से सरकार को 28 प्रतिशत टैक्स के रूप में देना होगा. 

वहीं पुर्तगाल में 3 बिटकॉइन में दो बेडरूम के घर को खरीदा गया. दरअसल पुर्तगाल के ब्रागा जिले में एक दो-बेडरूम का घर 3 Bitcoin में बेचा गया है. खरीदार ने यूरो में कनवर्ट किए बिना ही सीधे BTC में भुगतान करके इस घर को खरीदा है. इस वक्त बीटीसी की कीमत लगभग 26.85 लाख रुपये चल रहा है. यह पुर्तगाल की पहली रियल एस्टेट डील है जिसके लिए पूरी तरह से क्रिप्टोकरेंसी के जरिए भुगतान किया गया है. मालूम ही कि हाल ही में यूरोपीय राष्ट्र ने वर्चुअल करेंसी के साथ रियल एस्टेट डील्स को कानूनी वैधता देने का फैसला किया था.
यह बिक्री पुर्तगाली रियल एस्टेट एजेंसी Zome ने कानूनी फर्म Antas da Cunha Ecija और स्विट्जरलैंड की Crypto Vallery के हिस्सेदारों की मदद से कम्पलीट किया है.
 
Zome ने अपने Facebook पेज पर लिखा कि "यूरोप में क्रिप्टोकरेंसी वाले घर की सेल के लिए पहला सार्वजनिक कार्य आज ज़ोम की भागीदारी के साथ किया गया था. यह डीड एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है, एक डिजिटल एसेट का फिजिकल एसेट में ट्रांस्फर (एक घर) यूरो में किसी भी कनवर्जन के बिना."

Bitcoin.com ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बैंक ऑफ स्पेन के मुताबिक, यूरोजोन में क्रिप्टो लेनदेन की मात्रा में पुर्तगाल की हिस्सेदारी सिंगल करेंसी क्षेत्र की इकॉनोमी में अपने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के भार से कहीं ज्यादा है. बता दें कि कुछ समय से यूरोपीय देश क्रिप्टोकरेंसी को सपोर्ट कर रहे हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
App Based Cab Aggregaters के साथ सरकार ने की मीटिंग, सेवाएं दुरुस्त करने का दिया निर्देश

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी निवेश