DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ में नौकरी का सुनहरा मौका, 5 अगस्त तक करें आवेदन

Written By नेहा दुबे | Updated: Aug 03, 2022, 05:32 PM IST

DRDO Recruitment 2022

DRDO Recruitment 2022 Sarkari Naukari: DRDO में साइंटिस्ट और इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकली है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

डीएनए हिंदी: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) में कई पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के तहत साइंटिस्ट बी/इंजीनियर के 600 से ज्यादा पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. कृपया ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है. इच्छुक उम्मीदवार डीआरडीओ (DRDO Recruitment 2022) की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in या rac.gov.in के जरिए 5 अगस्त, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

वैज्ञानिक बी / इंजीनियर पदों (Scientist B / Engineer posts) के लिए चयनित उम्मीदवारों की भर्ती रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defense Research and Development Organization) (DRDO), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) और अंतरिक्ष यात्री विकास एजेंसी (ADA) में की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स के लेवल-10 (7th CPC) के अनुसार वेतन दिया जाएगा.

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 630 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें से 579 पद डीआरडीओ (DRDO) में वैज्ञानिक बी के पदों के लिए, 8 पद डीएसटी (DST) में वैज्ञानिक बी के लिए और 43 पद एडीए (ADA) में वैज्ञानिक बी/इंजीनियर के लिए पदों शामिल हैं.

सामान्य (UR), ईडब्ल्यूएस (EWS) और ओबीसी (OBC) पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. कृपया ध्यान दें कि शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा.

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर (GATE score) या लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर आयोजित होने वाले व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

बता दें कि लिखित परीक्षा 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जा सकती है. इसमें 300 अंकों के दो पेपर होंगे. सात शहरों- बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कानपुर, कोलकाता और पुणे में DRDO केंद्रों के अलावा और आवश्यकता के मुताबिक अन्य सामान्य केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा सकती है.


यह भी पढ़ें:  GST Rules : 1 अक्टूबर से GST के नियमों में बड़ा बदलाव, सरकार ने दी जानकारी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.