Elon Musk Birthday: 51 साल के हुए एलन मस्क, ये हैं इतनी संपत्ती के मालिक

नेहा दुबे | Updated:Jun 28, 2022, 07:16 PM IST

एलन मस्क का जन्मदिन

Elon Musk का आज जन्मदिन है. एलन मस्क ने अपने व्यापारिक टेक जगत की बुनियाद बचपन में ही रखनी शुरू कर दी थी.

डीएनए हिंदी: Tesla और SpaceX के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) आज यानी कि 28 जून को 51 साल के हो गए. एक वीडियो गेम इजाद करने के साथ-साथ आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल होने का सफर बेहद दिलचस्प है. एक समय था जब मस्क को इंटरनेट कंपनी ने नौकरी देने से मना कर दिया था लेकिन आज वे दुनिया को सैटेलाइट इंटरनेट मुहैया करवा रहे हैं. 

एलन का जन्म

एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रेटोरिया में हुआ था. एलन का पूरा नाम एलन रीव मस्क है. मस्क की मां कनाडा से थीं जबकि उनके पिता दक्षिण अफ्रीका से संबंध रखते थे. मस्क के पिता इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और पायलट थे. वहीं उनकी मां मई मस्क एक डायटिशियन थीं. हालांकि दक्षिण अफ्रीका से ताल्लुक रखने के बावजूद भी मस्क ने अपना कारोबार अमेरिका से शुरू किया.

एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क बचपन से ही काफी तेज दिमाग के थे. मस्क को कंप्यूटर से खास लगाव था और उन्होंने 10 साल की उम्र में ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीख ली थी, जिसके बाद उन्होंने एक 'ब्लास्टर' नाम का वीडियो गेम बनाया और उससे कमाई करनी शुरू कर दी.

एलन मस्क की कंपनियां

मस्क ने अपना बनाया गया वीडियो गेम एक अमेरिकन कंपनी को बेच दी थी. इस कंपनी को मस्क ने 500 डॉलर में बेच दिया था. इस गेम को अमेरिकी कंपनी ने मात्र 500 रुपये में खरीदा था. 27 साल की उम्र में मस्क ने 'एक्स डॉट कॉम' नाम की कंपनी बनाई. हालांकि उन्हें सफलता 1995 में Zip2 नाम के टेक कंपनी बनाने के बाद मिली. इसके बाद मस्क ने 2004 में इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla की शुरुआत की.

हाल ही में उन्होंने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है जो कि टेक जगत का अब तक का तीसरा सबसे बड़ा सौदा है.

मस्क के पास कितनी संपत्ति है?

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मस्क के पास 234 अरब डॉलर की नेट वर्थ है.

यह भी पढ़ें:  Stocks to Buy Today: इन शेयरों में करें निवेश, होगा 55% तक का मुनाफा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Elon Musk elon musk latest tweet twitter spacex Tesla