FSSAI Recruitment 2022: मैनेजर, ऑफिसर के पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 2.1 लाख होगी सैलरी

Written By नेहा दुबे | Updated: Oct 19, 2022, 07:50 PM IST

FSSAI Recruitment 2022

FSSAI Recruitment 2022 Notification: अगर आप भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक शानदार अवसर है.

डीएनए हिंदी: अगर आप भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (FSSAI Recruitment 2022) में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक शानदार अवसर है. FSSAI ने सलाहकार, संयुक्त निदेशक, वरिष्ठ प्रबंधक, उप निदेशक सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार भर्ती से संबंधित विवरण पढ़ लें और उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू करें.

पदों के बारे में जानें

एडवाइजर - 1 पद
ज्वाइंट डायरेक्टर - 6 पद
सीनियर मैनेजर - 1 पद
सीनियर मैनेजर (आईटी) - 1 पद
डिप्टी डायरेक्टर - 7 पद
मैनेजर - 2 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर - 2 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (टेक्निकल) - 6 पद

वेतन

सलाहकार - 1,44,200 रुपये- 2,18,200 रुपये
संयुक्त निदेशक - 78,800 रुपये- 2,09,200 रुपये
सीनियर मैनेजर- 78,800 रुपये- 2,09,200 रुपये
सीनियर मैनेजर (आईटी) - 78,800 रुपये- 2,09,200 रुपये
उप निदेशक - 67,700 - रु 2,08,700

आवेदन करने की अंतिम तिथि

केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी अन्य सरकारी संगठन में नियमित पद धारण करने वाले अधिकारी FSSAI की वेबसाइट यानी www.fssai.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन लिंक 10 अक्टूबर से 05 नवंबर 2022 तक उपलब्ध रहेगा.

आवेदन कैसे करें

सबसे पहले उम्मीदवारों को निर्धारित समय के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को नियोक्ता द्वारा भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 'नियोक्ता / संवर्ग नियंत्रण प्राधिकरण' और अन्य सहायक प्रमाण पत्र / दस्तावेजों के साथ ले जाना आवश्यक है. फॉर्म सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी नीचे दिए गए पते पर भेजनी होगी.

पता:- सहायक निदेशक (भर्ती), एफएसएसएआई मुख्यालय, तीसरी मंजिल, एफडीए भवन, कोटला रोड नई दिल्ली

यह भी पढ़ें:  Cryptocurrency में लगातार गिरावट जारी, जानिए आज का लेटेस्ट रेट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.