Gold Price Today: लगातार दूसरे दिन गिरावट, जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट

नेहा दुबे | Updated:May 26, 2022, 12:10 PM IST

सोने और चांदी का भाव

आज 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,170 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,870 रुपये है. सोने में 120 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

डीएनए हिंदी: सोने की खरीदारी करने के लिए मन बना रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. भारत में सोने की कीमत में आज यानी 26 मई 2022 को 120 रुपये की गिरावट देखी गई. आज 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,170 रुपये है जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 47,870 रुपये के स्तर पर है. बुधवार को 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 51,290 रुपये थी जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 46,980 रुपये दर्ज की गई थी.

पिछले 24 घंटों में भारत के विभिन्न मेट्रो शहरों में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया. एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 50,809 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.11% गिरकर 61,467 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. वैश्विक बाजारों में आज सोना गिरकर 1,850 डॉलर प्रति औंस के प्रमुख स्तर के करीब पहुंच गया.
 
किस शहर में क्या है सोने का भाव

 
24 कैरेट (10 ग्राम) और 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत पिछले 24 घंटों में 160 रुपये बढ़ी है.

आप अगर घर बैठे गोल्ड का दाम जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8955664433 पर missed call देना होगा. इसके बाद आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स आ जाएंगे.

यह भी पढ़ें:  Best Stocks: ये शेयर दिला सकते हैं बेहतरीन मुनाफा, 50% तक मिलेगा रिटर्न

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

gold silver price Gold Price gold fund Updated gold price