Ration Card के नियमों में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, लाभार्थियों की खत्म होंगी मुश्किलें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 14, 2022, 03:26 PM IST

राशन कोटेदार अब तौल में Ration Card धारकों से किसी भी प्रकार से धोखाधड़ी नहीं कर पाएंगे.

डीएनए हिंदी: कोरोना काल में राशन कार्ड (Ration Card) के जरिए सरकार ने सभी नागरिकों को राशन मुफ्त दिया है. इसके चलते आम नागरिकों को एक बड़ी राहत मिली थी. अगर आप राशन कार्डधारक हा और सरकारी राशन का लाभ उठाते हैं तो आपके लिए सरकार ने राशन लाभार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए जरूरी नियम बनाया है. इसके जरिए लाभार्थियों को बिना किसी परेशानी के आसानी से राशन पा सकेंगे.  

लाभार्थियों की बढ़ेगी सहूलियतें

दरअसल, राशन कोटेदार लोगों को कई बार तौल में गड़बड़ी कर कम राशन दे देता है. इसलिए सरकार ने अब राशन दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल अनिवार्य कर दिया है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (National Food Security Law) ने राशन लाभार्थियों को सही मात्रा में राशन मिले, इसके लिए केंद्र सरकार ने राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल (EPOS) उपकरणों को इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ जोड़ना अनिवार्य कर दिया है.

इसके तहत सरकार ने लाभार्थियों के लिए खाद्यान्न तौलते समय राशन की दुकानों में पारदर्शिता बढ़ाने और घटतौली रोकने के लिए यह कदम उठाया है.

क्या है सरकार का नया नियम

सरकार के अनुसार, "लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (TPDS) के संचालन की पारदर्शिता में सुधार के माध्यम से अधिनियम की धारा 12 के तहत खाद्यान्न तौल में सुधार प्रक्रिया को और आगे बढ़ाने का एक प्रयास है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सरकार देश के करीब 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह पांच किलो गेहूं और चावल (खाद्यान्न) क्रमश: 2-3 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर दे रही है."

नियमों में हुआ ये बड़ा बदलाव

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि ईपीओएस उपकरणों से राशन देने वाले राज्यों को प्रोत्साहित करने के लिए 17.00 रुपये प्रति क्विंटल के अतिरिक्त मुनाफे से बचत को बढ़ावा देने के लिए खाद्य सुरक्षा 2015 के उप-नियम (2) के नियम 7 में संशोधन किया गया है.

संजय राउत के बदले बोल, एक-देश, एक भाषा की करने लगे मांग, गृहमंत्री अमित शाह से की ये खास अपील

नए नियम के तहत पॉइंट ऑफ सेल डिवाइस खरीदने के लिए और इसके रखरखाव की लागत के लिए अलग से मार्जिन दिए जाएंगे. इस नियम के बाद अब लाभार्थियों के साथ राशन की दुकानों के कोटेदार किसी भी तरह का धोखा नहीं कर सकेंगे. 

'जो मिला वो कल्पना से बहुत ज्यादा...', ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के बाद हिंदू पक्ष का दावा

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.