डीएनए हिंदी: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए इंडियन स्टैटिक्स एग्रीकल्चर एंड मैपिंग (Indian Statics Agriculture And Mapping) यानी ISAM में वैकेंसी निकली है. उमीदवार आईएसएएम (ISAM) के विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं. ISAM ने विभिन्न पदों पर पांच हजार से ज्यादा नौकरियां निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इच्छुक एंव योग्य उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को फॉलो करते हुए नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इस वैकेंसी के तहत असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager), फील्ड ऑफिसर (Field Officer), लोअर डिवीजन क्लर्क (Lower Division Clerk), जूनियर सर्वे ऑफिसर (Junior Survey Officer) तथा मल्टी टास्क वर्कर (Multi Task Worker) पदों पर नौकरियां दी जाएगी. जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें.
किन पदों पर निकली हैं वैकेंसी
इंडियन स्टैटिक्स एग्रीकल्चर एंड मैपिंग ये भर्तियां तेलंगाना (Telangana), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), तमिलनाडु (Tamil Nadu), कर्नाटक (Karnataka) और ओडिशा (Odisha) में करेगी.
असिस्टेंट मैनेजर- 1116 पद
फील्ड ऑफिसर- 542 पद
जूनियर सर्वे ऑफिसर- 1012 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क- 1184 पद
मल्टी टास्क वर्कर- 1158 पद
जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
आईएसएएम (ISAM) ने इन पदों के लिए 22 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई रखी गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक को आवेदन शुल्क के रूप में 480 रुपये देना होगा.
कितनी होगी सैलरी
असिस्टेंट मैनेजर/फील्ड ऑफिसर - 45000 रुपये प्रति माह
जूनियर सर्वे ऑफिसर- 40000 रुपये प्रति माह
लोअर डिवीजन क्लर्क - 35000 रुपये प्रति माह
मल्टी टास्किंग स्टाफ - 28000 रुपये प्रति माह
यह भी पढ़ें:
jupiter CEO ने 68 बिलियन डॉलर की कंपनी से दिया इस्तीफा, बोला-'मुझे समुद्र किनारे मजे करना है'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.