Indian Railways: 196 ट्रेनें हुईं रद्द, कहीं आपकी ट्रेन भी इस लिस्ट में शामिल तो नहीं...

नेहा दुबे | Updated:Jul 12, 2022, 03:23 PM IST

रद्द ट्रेनों की लिस्ट

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने आज देशभर में 196 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रद्द की गई इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट...

डीएनए हिंदी: क्या आप आज ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं? अगर हां तो आपके लिए एक ताजा अपडेट है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने आज यानी 12 जुलाई 2022 को देशभर में रवाना होने वाली 196 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इन रद्द ट्रेनों में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. ऐसे में समझदारी है कि स्टेशन जाने के लिए तैयार होने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच कर लें. अगर आपने आईआरसीटीसी साइट या रेलवे काउंटर से टिकट खरीदा था, तो भारतीय रेलवे आपको किराया वापस कर देगा.

भारतीय रेलवे ने रद्द की गई ट्रेनों की सूची 12 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली की वेबसाइट पर जारी की है. खबरों के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने देश भर में रेलवे के अलग-अलग जोन में चल रही मरम्मत और अन्य कारणों से इतनी ट्रेनें नहीं चलाने का फैसला किया है. इतनी सारी ट्रेनें रद्द होने से देशभर में बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
 

रद्द की गई ट्रेनों की सूची यहां देखें:

196 ट्रेनें रद्द
 

                ट्रेन के लिस्ट     समय 

01535 पुणे-पीएलएलडी डीएमयू विशेष
 पुणे जंक्शन (PUNE) - फलटन (PLLD)

05:50
01536 पीएलएलडी-पुणे विशेष
 फल्टन (PLLD) - पुणे जंक्शन (PUNE)
18:00
01537 एलएनएन-पीएलएलडी विशेष
 लोनंद (LNN) - फल्टन (PLLD)
15:00

01538 पीएलएलडी-एलएन विशेष
 फल्टन (PLLD) - लोनंद (LNN)

11:00

01539 पुणे एसटीआर डीएमयू
 पुणे जंक्शन (Pune) - सतारा (STR)

18:30
01540 एसटीआर-पुणे डीएमयू
 सतारा (STR) - पुणे जंक्शन (Pune)
06:15
01605 पतक-जमकर क्स्प विशेष
 पठानकोट (PTK) - ज्वालामुखी रोड (JMKR)
17:15
01606 पतक-जमकर क्स्प विशेष
 ज्वालामुखी रोड (JMKR) - पठानकोट (PTK)
04:35
01607 पीटीके-बीजेपीएल विशेष
 पठानकोट (PTK) - बैजनाथपप्रोला (BJPL)
02:05
01608 भाजपाल-पटक क्स्प विशेष
 बैजनाथपप्रोला (BJPL) - पठानकोट (PTK)
04:00
01609 पीटीके-बीजेपीएल एक्सपीआरईएस विशेष:
 पठानकोट (PTK) - बैजनाथपाप्रोला (BJPL)
15:20
01610 बीजेपीएल-पीटीके विशेष
 बैजनाथपप्रोला (BJPL) - पठानकोट (PTK)
17:55
01801 एमकेपी-सीएनबी मेमू
 मानिकपुर जं (MKP) - कानपुर सेंट्रल (CNB)
15:45
01802 कंब-मकप-अनारक्षित एक्सप्रेस
 कानपुर सेंट्रल (CNB) - मानिकपुर जं (MKP)
06:10
03094 आरपीएच - एजेड मेमू पीजीआर विशेष
 रामपुर हाट (RPH) - अजीमगंज जं (AZ)
18:20
03343 जीएमओ-सीपीयू पास विशेष
 एनएससी बोस जे गोमो (GMO) - चोपन (CPU)
05:30
03344 सीपीयू-जीएमओ पास विशेष
 चोपन (CPU) - एनएससी बोस जे गोमो (GMO)
07:25
03555 ASN-BRKA MEMU PGR SPL
 आसनसोल मेन (ASN) - बरका काना (BRKA)
16:30
03556 BRKA-ASN MEMU PGR SPL
 बरका काना (BRKA) - आसनसोल मेन (ASN)
03:50


यह भी पढ़ें:  EPFO:अब पेंशनभोगियों को मिलेगी पुरानी पेंशन, जानिए डिटेल्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

bihar train assam trains trains cancelled indian Railway