IRCTC: टिकट बुकिंग करते वक्त होती है परेशानी, इन आसान टिप्स से ज्यादा टिकट कर सकेंगे बुक

नेहा दुबे | Updated:May 06, 2022, 05:05 PM IST

भारतीय रेलवे

IRCTC ने अपनी ट्रेनों की टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव किया है. अब यात्री आसानी से 6 से ज्यादा टिकट बुक करा सकेंगे.

डीएनए हिंदी: भारत की एक बड़ी आबादी भारतीय रेलवे से यात्रा करती है. अगर आप और आपका परिवार ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर खासकर आपके लिए है. बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने ट्रेन टिकट के बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है. अब IRCTC ट्रेन के लिए टिकट बुक करने वालों को बड़ी सुविधा देने जा रही है. 

6 से ज्यादा टिकट कर सकेंगे बुक 

IRCTC के इस किए गए बदलाव के बाद यात्री अब बड़ी संख्या में टिकट बुक करा सकते हैं. दरसल पहले एक व्यक्ति अपने IRCTC के अकाउंट से महीने में सिर्फ 6 टिकट ही बुक कर सकता था. हालांकि अब इसकी संख्या बढ़ा दी गई है. अब आप 6 टिकट से भी ज्यादा टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए बस आपका आधार कार्ड IRCTC के अकाउंट से लिंक होना चाहिए.

IRCTC के अकाउंट से आधार लिंक 

अगर आपके पास आधार कार्ड है और इसे आपने अभी तक IRCTC के अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो जल्दी कर लीजिये. ऐसा करने से आप एक महीने में 12 टिकट तक बुक कर सकते हैं. यहां हम बताएंगे कि आप अपने आधार को IRCTC से कैसे लिंक कर सकते हैं.

IRCTC अकाउंट से आधार लिंक करने का तरीका


गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
इन बैंकों ने Fixed Deposit पर ब्याज दरों में की वृद्धि, अब होगा ज्यादा मुनाफा

IRCTC भारतीय रेलवे ट्रेन की टिकट