LIC IPO: पहले ही दिन मिले 62% सब्सक्रिप्शन, जानिए इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें

नेहा दुबे | Updated:May 04, 2022, 09:28 PM IST

एलआईसी आईपीओ

LIC IPO 4 मई से लेकर 9 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. पहले ही दिन इसमें 62 प्रतिशत तक का सब्सक्रिप्शन हो चुका है.

डीएनए हिंदी: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग्स (IPO) आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. इसका IPO 9 मई को बंद हो जाएगा. इस बारे में बीमा दिग्गज ने बताया कि उन्होंने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से लगभग 5,627 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. यहां हम LIC IPO से जुड़ी 10 बड़ी बातें बताएंगे.
 

  1. शाम 4:48 बजे तक, एलआईसी के आईपीओ ने 16.20 करोड़ शेयरों के आईपीओ आकार के मुकाबले 10.05 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां लगाईं. बोली लगाने के पहले दिन सात घंटे के भीतर 62 प्रतिशत के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन हुआ.
     
  2. रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 0.55 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 0.33 गुना सब्सक्राइब किया गया था. कर्मचारी आरक्षित और पॉलिसीधारक आरक्षित हिस्सों को 1.02 गुना और 1.82 गुना पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया.
     
  3. एलआईसी का आईपीओ शनिवार यानी कि 7 मई को भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इसका उद्देश्य अधिक निवेशकों को जोड़ना है. 17 मई को स्टॉक एक्सचेंज पर इसके शेयर लिस्ट होंगे.
     
  4. एलआईसी के आईपीओ का प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. एलआईसी पॉलिसीधारकों को प्रति इक्विटी शेयर पर 60 रुपये की छूट मिलेगी, जबकि रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों को प्रति शेयर पर 45 रुपये की छूट मिलेगी. निवेशक इशू प्राइस के ऊपरी छोर पर 14,235 रुपये में न्यूनतम 15 शेयरों (एक लॉट) के लिए बोली लगा सकते हैं.
     
  5. केंद्र सरकार की एलआईसी में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी को कम करके 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
     
  6. भारतीय बाजार में एक आईपीओ के लिए इसकी वैल्यूएशन अब तक सबसे अधिक होगी. इससे पहले पिछले साल पेटीएम के आईपीओ में सबसे ज्यादा 18,300 करोड़ रुपये और कोल इंडिया में 2010 में 15,200 करोड़ रुपये का फंड जुटाया गया था.
     
  7.  एलआईसी ने अपने पॉलिसीधारकों को एसएमएस (SMS) और अन्य माध्यमों से शेयर बिक्री के बारे में सूचित करने के लिए संपर्क किया है.
     
  8. एलआईसी कई महीनों से प्रिंट और टीवी विज्ञापनों सहित विभिन्न चैनलों के जरिए आईपीओ की जानकारी दे रही है.
     
  9. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने बाजार की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपने आईपीओ के आकार को पहले तय किए गए 5 प्रतिशत से घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया है. 
     
  10. एलआईसी (LIC) का गठन 1 सितंबर 1956 को 245 निजी जीवन बीमा कंपनियों को विलय और राष्ट्रीयकरण करके किया गया था, जिसकी शुरुआती पूंजी 5 करोड़ रुपये थी.

    गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

    यह भी पढ़ें: 
    Rakesh Jhunjhunwala का यह स्टॉक दिला सकता है तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट्स ने दी खरीदने की राय

LIC Life Insurance LIC IPO IPO