डीएनए हिंदी: केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए खास FD स्कीम लॉन्च की है. इस योजना के तहत ग्राहक को अधिक ब्याज मिलेगा. इस FD की अवधि 666 दिनों की है, जिस पर आम नागरिकों को 7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% ब्याज़ मिलेगा. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह FD स्कीम 7 अक्टूबर, 2022 से लागू है, जो 2 करोड़ से कम राशि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (Canara Bank FD Rates) पर लागू है.
केनरा बैंक ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को इस खास FD स्कीम की जानकारी दी. बैंक ने एक ट्वीट में कहा, "अभी अपने निवेश पर अधिकतम रिटर्न प्राप्त करें! पेश है केनरा विशेष जमा योजना जो 666 दिनों के लिए निवेश पर 7.50% ब्याज देती है.
666 दिन की विशेष FD योजना
केनरा बैंक ने अपने ट्वीट में कहा कि 666 दिनों की इस FD स्कीम पर ग्राहकों को 7 फीसदी ब्याज मिलता है. वहीं बैंक के सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इन FD पर 7.5 फीसदी तक का ब्याज मिलता है.
केनरा बैंक नवीनतम FD दरें
बैंक ने 7 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 35 बेसिस प्वाइंट 2.90% से बढ़ाकर 3.25% कर दी है. 46 दिनों से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज को 4% से बढ़ाकर 4.25% कर दिया गया है. इसी तरह 91 दिनों से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर बैंक अब 4.50% की दर से ब्याज देगा.
ब्याज में 135 आधार अंकों की बढ़ोतरी
केनरा बैंक ने 269 दिनों में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर 180 दिनों से 125 आधार अंकों की वृद्धि की है. पहले जहां 4.65 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था, वहीं अब 5.90% की दर से मिलेगा. इसी तरह, 270 दिनों से एक वर्ष से कम अवधि के जमा पर ब्याज को 135 आधार अंक बढ़ाकर 4.65% से 6.00% कर दिया गया है. बैंक ने 1 साल में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर ब्याज दरों को 5.50% से बढ़ाकर 2 साल कर दिया है. 1 साल या उससे ज्यादा लेकिन 2 साल से कम में मैच्योर होने वाली FD पर अब 6.50% ब्याज मिलेगा. पहले यह दर 5.55% थी.
यह भी पढ़ें:
PAN और Aadhaar Card धारक खुद को करें सुरक्षित, हो सकता है बड़ा फ्रॉड, ऐसे करें खुद को सुरक्षित
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.