PM Kisan Yojana Installment: किन किसानों को मिलती है पीएम किसान योजना के तहत किस्त, कैसे करें आवेदन, जानिए सबकुछ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 22, 2023, 01:55 PM IST

PM Kisan Yojana 13th Installment: पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का है इंतजार.

प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ उन किसानों को नहीं मिलता है जिन्होंने अपनी eKYC नहीं कराई है.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि छोटे किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद केंद्र सरकार करती है. दावा किया जा रहा है कि अब किसानों को 8,000 रुपये प्रति वर्ष आर्थिक मदद मिल सकती है. किसानों को पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का इंतजार है. नवंबर 2022 से ही किसान 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

अब तक केंद्र सरकार हर 4 महीने पर किसानों को 2,000 रुपये की आर्थिक मदद सीधे उनके बैंक खातों में भेजती रही है. किसानों को इस योजना के बेहद मदद मिली है. वे अपनी कृषि से संबंधित छोटी-बड़ी जरूरतों को इस राशि से पूरी कर लेते थे.  

किन किसानों को मिलता है पीएम किसान योजना का लाभ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ छोटे किसानों को मिलता है. देश के करीब 8 करोड़ किसान योजना का लाभ उठाते हैं. यह किसान और उनके परिवारों के लिए बड़ी आर्थिक मदद है. कृषि विशेषज्ञ और केंद्र की योजनाओं पर मजबूत पकड़ रखने वाले डॉक्टर शाहिद अख्तर कहते हैं कि इस योजना का लाभ परिवार के सिर्फ एक सदस्य को मिलता है, जो परिवार का मुखिया होता है.  

2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसान कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

आर्थिक तौर पर कमजोर किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना के लिए वही किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है. किसान को किसी सरकारी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए. साल 2019 में शुरू केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना ने किसानों के जीवन में पर्याप्त बदलाव लाए हैं.

मनीष सिसोदिया की एक और मुश्किल, अब फीडबैक यूनिट केस में चलेगा मुकदमा, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

pm kisan PM Kisan Yojana PM Kisan ekyc PM Kisan 13th installment