जनवरी 2023 से बदलेंगे SBI credit card rules, चेक करें नए रेट्स से लेकर प्रोसेसिंग फीस तक सबकुछ

Written By नेहा दुबे | Updated: Dec 14, 2022, 08:15 PM IST

SBI Credit Card Rules

SBI Credit Card: अगर आप SBI का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि 6 जनवरी से आपको कुछ ही कार्ड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.

डीएनए हिंदी: नया साल शुरू होने में अब महज कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में HDFC Bank सहित SBI Bank ने कार्डधारकों के लिए क्रेडिट कार्ड के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. बता दें कि कुछ कार्डधारकों के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड नियम (SBI Credit Card Rules) जनवरी 2023 से बदल जाएंगे. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Credit Card Reward Point) कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने अपने सिंपलीक्लिक (SimplyCLICK) कार्डधारकों के लिए कुछ नियमों में संशोधन किया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज की वेबसाइट के मुताबिक नए साल 2023 में वाउचर और रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के दो नियम बदले जाएंगे. आइए जानते हैं क्या कुछ नया होने वाला है:

6 जनवरी से नया नियम होगा लागू

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने कहा, "6 जनवरी 2023 से, सिंपलीक्लिक कार्डधारकों को जारी किए गए क्लीयरट्रिप वाउचर को ऑनलाइन खर्च माइलस्टोन तक पहुंचने पर केवल एक ही लेनदेन में भुनाया जाना चाहिए और इसे किसी अन्य ऑफर/वाउचर के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है."

साथ ही 1 जनवरी से Amazon.in पर सिंपलीक्लिक/सिंपलीक्लिक (SimplyCLICK/SimplyCLICK) के साथ ऑनलाइन खर्च पर रिवार्ड प्वाइंट के नियम भी बदल जाएंगे.

"Amazon.in पर ऑनलाइन खर्च पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट, सिंपलीक्लिक/सिम्पलीक्लिक एडवांटेज के साथ SBI कार्ड को 01 जनवरी 23 से संशोधित कर 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट कर दिया जाएगा. अपोलो 24X7, BookMyShow, क्लियरट्रिप, ईज़ीडायनर, लेंसकार्ट और नेटमेड्स पर आपके ऑनलाइन खर्च पर कार्ड पर 10 गुना रिवार्ड पॉइंट मिलेगा."

रेंट के पेमेंट पर देना पड़ता है अतिरिक्त ब्याज

मालूम हो कि 15 नवंबर 2022 से एसबीआई कार्ड ने ईएमआई लेनदेन पर संशोधित शुल्क और क्रेडिट कार्ड का रेंट के लिए इस्तेमाल करने पर नया शुल्क लगाया था.

यह भी पढ़ें:  HDFC Credit Card: बैंक ने Reward Point और फीस स्ट्रक्चर को लेकर किया बड़ा बदलाव, नए साल होगा लागू

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.