Fixed Deposit पर इन बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दर, अब होगा ज्यादा मुनाफा

नेहा दुबे | Updated:May 06, 2022, 04:32 PM IST

फिक्स्ड डिपॉजिट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में बदलाव कर दिया है. वहीं कुछ बैंकों ने FD के ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है.

डीएनए हिंदी: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी है. इस बढ़ोतरी के बाद बैंकों के ब्याज दरों पर भी असर देखने को मिल रहा है. इस दौरान जहां एक तरफ बैंक होम लोन (Home Loan) और अन्य लोन (Other Loans) के ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. वहीं अब फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब FD में निवेश करने पर प्राइवेट सेक्टर के कुछ बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है.

फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज में बढ़ोतरी

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने एफडी पर इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक ने जानकारी दी कि बढ़े हुए ब्याज का फायदा 2 करोड़ से कम सभी डिपॉजिट पर मिलेगा. बैंक द्वारा बढ़ाई गईं सभी ब्याज दरें आज यानी कि 6 मई से प्रभावित होंगी. बैंक ने डिपॉजिट के बारे में बताया कि 390 दिन के डिपॉजिट पर ब्याज दर में 0.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद यह 5.5 प्रतिशत हो गया है. वहीं 23 महीने के एफडी पर 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की गई है जो 5.6 प्रतिशत हो गई है.

किस अवधि पर कितना ब्याज मिलेगा?

 
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank) ने 5 मई से ब्याज दरें लागू कर दी हैं. 

फिक्स्ड डिपॉजिट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कोटक महिंद्रा बैंक HDFC BANK