Venus Pipes IPO: 11 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा आईपीओ, 50.74 लाख शेयरों की करेगी बिक्री

Written By नेहा दुबे | Updated: May 05, 2022, 05:32 PM IST

आईपीओ

 वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स अपना आईपीओ लेकर आ रहा है. निवेशकों के लिए इसका आईपीओ 11 मई से लेकर 13 मई के बीच खुलेगा.

डीएनए हिंदी: वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes and Tubes) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग्स  (IPO) सब्सक्राइबर्स के लिए 11 मई को खुल रहा है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (RHP) के मुताबिक आईपीओ के जरिए कंपनी 50.74 लाख इक्विटी की बिक्री करेगी. 

कब से कब तक खुलेगा IPO?

इसका इशू 11 मई से लेकर 13 मई तक के लिए खुलेगा. मालूम हो कि वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes and Tubes) का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 10 मई को खुलेगी. 

कंपनी इशू से होने वाली इनकम का इस्तेमाल क्षमता विस्तार, कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को बेहतर बनाने के लिए करेगी.

क्या करती है कंपनी?

कंपनी के ‘वीनस’ ब्रांड के उत्पादों की आपूर्ति रसायन, इंजीनियरिंग (Engineering), उर्वरक, दवा, ऊर्जा (Energy), खाद्य प्रसंस्करण, कागज और तेल एवं गैस जैसे विविध क्षेत्रों में की जाती है. कंपनी स्टेनलेस स्टील के पाइप और ट्यूब की विनिर्माता एवं एक्सपोर्टर है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Adani Wilmar के शेयर दे रहे थे तगड़ा मुनाफा पर अब क्यों आ रही है गिरावट?