डीएनए हिंदी: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति यानी कि गौतम अडानी (Gautam Adani) इस बार किसी कंपनी को खरीदने की वजह से चर्चा में नहीं हैं. बल्कि गौतम अडानी ने अभी हाल ही में एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) का अधिग्रहण पूरा किया था. हालांकि अधिग्रहण पूरा करने के एक हफ्ते के भीतर ही गौतम अडानी ने अपनी दोनों कंपनियों के लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के शेयर गिरवी रख दिए हैं. ब्लूमबर्ग ने अपने एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक डॉएचे बैंक एजी की हॉन्ग कॉन्ग की एक ब्रांच ने भारतीय शेयर बाजारों को एक सूचना भेजी. इस सूचना में बताया गया कि, “दो कंपनियों की हिस्सेदारी एसीसी लिमिटेड की लगभग 57 प्रतिशत अंबुजा सीमेंट्स की लगभग 63 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग को कुछ विशेष लेंडर्स और दूसरे वित्तीय पार्टियों के लिए प्रतिबंधित किया जाता है.”
इन शेयरों को गौतम अडानी ने ऐसे समय में गिरवी रखा है जब अडानी ग्रुप (Adani Group) की सभी कंपनियां लगातार नए सेक्टर्स में एंट्री कर रही हैं. हाल के सेक्टर्स की बात करें तो इसमें सीमेंट, ग्रीन एनर्जी से लेकर मीडिया सेक्टर भी शामिल है. इतनी तेजी के साथ हो रहे विस्तार और गौतम अडानी पर बढ़ रहे बोझ लगातार उन्हें सवालों के घेरे में जकड़े हुए है.
इस दौरान अडानी ग्रुप ने अपनी कुछ लिस्टेड कंपनियों में गिरवी रखे हिस्से को थोड़ा कम करने के लिए यह कदम उठाया है. वहीं दूसरे यूनिट्स में अभी भी लीवरेज रेशियो बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:
Vedant Fashions: IPO में निवेश करने से पहले जानें इस कंपनी के बारें में
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.