डीएनए हिंदी: एडुफ्यूचर एक्सीलेंस अवार्ड्स (Edufuture Excellence Awards) दूसरी बार शनिवार (25 जून) को ज़ी ग्रुप की डिजिटल मीडिया प्रकाशन शाखा ज़ी डिजिटल द्वारा आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शाम 6.15 बजे तक होटल द लीला एंबियंस, गुरुग्राम में होगा. इस दौरान कुछ प्रसिद्ध चेहरे भी कार्यक्रम में मौजूद होंगे. इनमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और डॉ के कस्तूरीरंगन, इसरो (ISRO) के पूर्व अध्यक्ष और एनईपी (NEP) की मसौदा समिति के प्रमुख सम्मिलित होंगे.
आयोजन का उद्देश्य
इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षा (education) में उत्कृष्ट कार्य को मान्यता देकर विरासत को आगे बढ़ाना है. इस आयोजन का मुख्य फोकस शैक्षिक नेताओं, शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों को स्वीकार करना और उनकी सराहना करना है. खासकर जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र बेहतर काम किया है.
ये है कार्यक्रम समय सारणी
दोपहर 12:00-1:00 बजे : रजिस्ट्रेशन
दोपहर 1:00-1:10 बजे : ज़ी न्यूज़ के एंकर मनु तेतिया द्वारा स्वागत भाषण
दोपहर 1:10-1:20 बजे : दीप प्रज्ज्वलन समारोह
दोपहर 1:20-1:40 बजे : ज़ी मीडिया में डिजिटल संपादक सुशांत मोहन के साथ मुख्य अतिथि-शिक्षा मंत्री सत्र का संबोधन
दोपहर 1:45-2:00 बजे : विशिष्ट अतिथि द्वारा संबोधन - प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे, अध्यक्ष - एआईसीटीई (AICTE)
सत्र 1: भारतीय शिक्षा को वैश्विक मानकों पर ले जाना
दोपहर 2:00-2:40 बजे
वक्ता: बानी पेंटल धवन, शिक्षा प्रमुख, भारत और दक्षिण एशिया, गूगल क्लाउड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
हिमांशु राय, निदेशक, बीएम इंदौर दिव्या अरोड़ा, पूर्व-राष्ट्रीय निदेशक, एएफएस इंटरकल्चरल प्रोग्राम, भारत
संचालक : सुशांत मोहन, ज़ी मीडिया में डिजिटल संपादक
दोपहर 2:40-3:10 बजे: दोपहर का भोजन
सत्र 2: नए जमाने के करियर के लिए सभी शिक्षकों को सशक्त बनाना
दोपहर 3:10-3:50 बजे
वक्ता: लेफ्टिनेंट कर्नल कलश बंसल, निदेशक एआईसीटीई, कौशल विकास
शरद विवेक सागर, सीईओ, डेक्सटेरिटी ग्लोबल, सोशल एंटरप्रेन्योर और केबीसी के विशेषज्ञ रोहित आनंद, हेड एचआर सीओई
संचालक : पूजा सेठी, इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिमिटेड में समूह संपादक
जूरी सत्र
दोपहर 3:50-4:15 बजे
वक्ता: लेफ्टिनेंट जनरल आलोक देक, तत्कालीन सेना कमांडर
ऑक्स अरबिंद प्रसाद, पूर्व महानिदेशक, फिक्की (FICCI)
डॉ हिमांशु राज, निदेशक, आईआईएम इंदौर
संजीव संघ आईआईटी दिल्ली में एप्लाइड मैकेनिक्स डिपार्टमेंट के प्रमुख
संचालक : सपना सुकुट, संस्थापक, एडुस्टार्ट सॉल्यूशंस
शाम 4:15-4:30 बजे: फायरसाइड चैट: सविता यूनिवर्सिटी स्पीकर पूजा सेठी के साथ बातचीत में, इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिमिटेड में ग्रुप एडिटर
शाम 4:35-5:00 बजे : हाई टी
शाम 5:00-5:30 बजे : मुख्य वक्ता मनीष सिसोदिया का मन तेवतिया, ज़ी न्यूज़ के एंकर के साथ संबोधन
शाम 5:30-6:15 बजे : अभिनंदन समारोह
शाम 6:15 बजे : एम्सी (emcee) द्वारा समापन नोट
इस कार्यक्रम का सभी ज़ी डिजिटल एसेट्स और सोशल मीडिया पर प्रचार किया जाएगा. यह Zee News और India.com के फेसबुक पेजों पर भी लाइव होगा.
यह भी पढ़ें:
1 जुलाई से Hero व्हीकल्स की कीमतों में करेगा वृद्धि, 3 हजार रुपये तक की होगी बढ़ोतरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.