IND vs PAK Asia Cup 2023: कोहली फीवर से कांप रहा पूरा पाकिस्तान, अवाम बोल रही 'तुमसे ना हो पाएगा बाबर'

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Aug 31, 2023, 09:37 PM IST

Virat Kohli vs Pakistan (File Photo)

IND vs PAK Match: एशिया कप में टीमों के बीच मुकाबले शुरू हो गए हैं, लेकिन 'महामुकाबला' 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों में होगा. जानिए इस मैच को लेकर पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है, इस पर हमारे ब्यूरो की खास रिपोर्ट.

डीएनए हिंदी: Ind vs Pak Latest News- क्रिकेट जगत में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज की लड़ाई से भी बड़ी 'महाभिड़ंत' भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को माना जाता है. क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, इन दोनों देशों के बीच मुकाबला केवल भारत-पाकिस्तान में ही नहीं खाड़ी देशों से लेकर इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया तक में जनजीवन रोक देता है. क्रिकेट के लिए दोनों ही देशों में बराबर जोश है. यह जोश दोनों के बीच मुकाबले के दौरान चरम पर पहुंच जाता है. क्रिकेट फैंस के लिए इस लिहाज से अगले दोनों महीने 'दोनों हाथों में लड्डू' जैसे हैं. पहले भारत-पाक मुकाबले (Ind vs Pak Match) का लुत्फ उठाने का मौका एशिया कप (Asia Cup 2023) में मिलेगा. फिर 14 अक्टूबर को दोनों टीमें भारत की धरती पर अहमदाबाद में वर्ल्ड कप मुकाबले (World Cup 2023) में बाहुबल आजमाती दिखेंगी. एशिया कप में दोनों देशों के बीच मैच श्रीलंका की धरती पर पल्लेकल के मैदान में 2 सितंबर को खेला जाएगा, जिसके शुरू होने में अब महज डेढ़ दिन ही बाकी बचा है. इसके चलते दोनों टीमों के फैंस में इस मुकाबले को लेकर जोश चरम पर पहुंच चुका है, लेकिन यदि सोशल मीडिया को देखा जाए तो पाकिस्तानी फैंस पर 'कोहली फीवर' सिर चढ़कर बोलता दिख रहा है. हर तरीके से गुणा-भाग करके देख चुके पाकिस्तानी फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला चलने की हालत में यही कहते दिख रहे हैं 'तुमसे ना हो पाएगा बाबर'.

कोहली फैक्टर से भारत की ही जीत देख रहे पाकी फैंस

पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस भारतीय खिलाड़ियों का एनालिसिस कर रहे हैं. बॉर्डर पार टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. कोहली के कारण पाकिस्तानी जितनी बार भी गुणा-भाग कर रहे हैं, हर फॉर्मूले में उन्हें भारत कीही  जीत होती दिख रही है. विराट कोहली को लेकर पाकिस्तान की पब्लिक लगातार बयान दे रही है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि कोहली जितनी देर पिच पर टिकेंगे. पाकिस्तान के मैच हारने की आशंका उतनी ही ज्यादा होती जाएगी.

'इंडिया का एक लड़का ग्राउंड में आग लगा देता है'

पाकिस्तानी यूट्यूबर सलमान सैफ ने अपने चैनल पर अपने देश की जनता का मैच को लेकर रिएक्शन अपलोड किया है. वीडियो में एक फैन पाकिस्तानी टीम को ट्रॉफी जीतने पर साथ में 'भाभी फ्री' देने का ऑफर दे रहा है. एक पाकिस्तानी फैन बोला, मैं बता रहा हूं विराट कोहली अगर खड़ा हो गया ना तो उसके लिए 250 भी करना कोई बड़ी बात नहीं है, अकेले. दूसरे फैन ने कहा, विराट कोहली खड़ा हो गया तो बहुत मुश्किल हो जाएगी. पाकिस्तान में विराट कोहली को इतना प्यार किया जाता है जैसे सगा भाई है. आगे बोला, हां, कुछ लोगों ने तो अब्बू भी बनाया हुआ है उसको. कोहली ब्रांड है अपना. पाकिस्तानी टीम के तीसरे फैन ने उल्टा सलमान से ही सवाल कर दिया. उसने पूछा, सच-सच बताना किसकी टीम भारी है, इंडिया की. जब इंडिया पाकिस्तान का मैच होगा. दिल कितना जोर से धड़क रहा होगा. वो तो धड़कता ही रहेगा.
इसके बाद अगले फैन ने कहा, इंडिया का कौन सा एक लड़का है जो ग्राउंड में जब आएगा तो आग लगा देगा. कौन है वो, अरे विराट कोहली उसके अलावा कोई नहीं.

.

'यकीन करें मेरी नींद अभी से उड़ चुकी है'

सलमान सैफ ने खुद अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, यकीन करें अभी से मेरी नींद उड़ चुकी हैं, क्योंकि पाकिस्तान-इंडिया का जब मैच होता है तो आपके दिल की धड़कन रुक जाती है. ना आप वॉशरूम जाते हैं, ना आप खाना खाते हैं. तो क्या होगा उस दिन लोगों के दिलों की क्या हालत है इस वक्त और लोगों ने क्या-क्या तैयारियां की हैं, आइए लोगों से जानते हैं. इसके बाद एक फैन बोला, मैं इंडिया को सपोर्ट कर रहा हूं, 2 सितंबर को ग्राउंड में आग लगा देंगे. दूसरे फैन ने कहा, सच-सच बताना किसकी टीम भारी है, इंडिया की. जब इंडिया पाकिस्तान का मैच होगा. दिल कितना जोर से धड़क रहा होगा. वो तो धड़कता ही रहेगा. तीसरे फैन ने कहा, असल पाकिस्तानी हम 2 सितंबर को बनेंगे, मैं इतनी बड़ी बात कह रहा हूं कि अगर एक तरफ जंग भी हो जाए ना, तो लोग जंग में नहीं जाएंगे, मैच देखने चले जाएंगे. मैच देखने जरूर जाएंगे. चौथे फैन ने तो कोहली को ही कोस दिया. उसने कहा, विराट कोहली के साथ क्या चक्कर है, किसी के सामने चले ना चले, पाकिस्तान के खिलाफ चलता है. पाकिस्तान के लिए ही बना है वो. मैं बता रहा हूं विराट कोहली अगर खड़ा हो गया ना तो उसके लिए 250 भी करना कोई बड़ी बात नहीं है, अकेले..सही बात बता रहा हूं मैं आपको. मैं इतना उसको पसंद भी करता हूं, सपोर्ट भी करता हूं. बाबर आज़म और विराट कोहली जैसा प्लेयर दुनिया में है ही नहीं.

'अल्लाह से दुआ ही कर सकते हैं, कोहली आउट हो जाए'

पाकिस्तान रिएक्शन सर्किल नाम के यूट्यूब चैनल पर भी फैंस के रिएक्शन दिए गए हैं. एक फैन ने कहा, दुआ ही कर सकते हैं, अल्लाह से उम्मीद रखें कि विराट कोहली आउट हो जाए, अल्लाह से उम्मीद रखें. दूसरे फैन ने कहा, मुझे तो इस टाइम इंडिया ज्यादा मजबूत लग रही है उनके लड़के बहुत मेहनती हैं.

.

पाकिस्तानी फैंस को बाबर से ज्यादा कोहली के बल्ले पर भरोसा

अब तक आप समझ ही गए होंगे कि पाकिस्तानियों को टीम बाबर से ज्यादा विराट कोहली के बल्ले पर भरोसा है. पाकिस्तान में हल्ला है कि 2 सितंबर को एशिया कप के मुकाबले में विराट अकेले ही पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों पर भारी पड़ेंगे. उनका डर ये है कि कोहली जितनी देर बैटिंग करेंगे पाकिस्तान के जीतने का चांस उतना ही कम होता जाएगा. पाकिस्तानियों के बयान में कोहली के लिए दिल खोलकर तारीफ और क्रिकेट मैच हारने का डर. दोनों हैं. ऐसा लगता है पाकिस्तान में मैच शुरू होने से पहले ही टीम बाबर की हार को स्वीकार कर लिया है. क्रिकेट फैंस खुद चाहते हैं कि विराट 2 सितंबर के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ऊंचा स्कोर करें. आइए आगे देखते हैं इस मैच को लेकर पाकिस्तानी फैंस और क्या कह रहे हैं. 

कोहली का ये रिकॉर्ड भी डरा रहा

पाकिस्तानी फैंस को विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड भी डरा रहा है. दरअसल कोहली का अब तक का रिकॉर्ड है कि वो किसी भी सीरीज के पहले मैच में शानदार बैटिंग करते हैं. सीरीज के पहले मैच में विराट अब तक 94 की स्ट्राइक रेट से 9 शतक और 11 अर्धशतक बना चुके हैं. अब भारत-पाकिस्तान मैच भी एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मैच है. ऐसे में इस रिकॉर्ड को देखकर पाकिस्तानियों को यकीन है कि किंग कोहली सबसे बेस्ट हैं और टीम बाबर के बड़ा खतरा भी हैं

पाकिस्तानी फैंस के मोबाइल फोन का वॉलपेपर भी हैं विराट

पाकिस्तान के चौक-चौराहों पर क्रिकेट का मतलब होता है विराट कोहली की बैटिंग पर चर्चा. इसलिए पाकिस्तानी खुद ही कह रहे हैं कि कोहली किसी और टीम के खिलाफ चले या नहीं. पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला हमेशा रन बरसाता है. सरहद पार आपको ऐसे पाकिस्तानी मिल जाएंगे, जिन्होंने अपने मोबाइल फोन में भी बाबर के बदले विराट की पिक्चर लगाई है. यूट्यूबर अर्सलान बाउंड्री ब्रेकर्स ने अपने एक वीडियो में बताया है कि पाकिस्तान में पहली बार लोगों ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बैनर टांग रखे हैं. बहुत सारे पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने अपने फोन के वॉलपेपर पर विराट कोहली की पिक लगाई हुई है. अधिकतर पाकिस्तानी ऐसे हैं, जिन्होंने इंडिया के प्लेयर्स को देखकर क्रिकेट शुरू किया है, जैसे विराट कोहली, धोनी, जो पाकिस्तान में ज्यादातर लोगों की इंसपिरेशन हैं. पाकिस्तान में ज्यादातर इंडियन प्लेयर्स की क्रिकेट को प्यार किया जाता है. ऐसे लोग हैं जो IPL को PSL से ज्यादा देखते हैं. जब पाकिस्तान में IPL बैन हो चुका था, नहीं दिखाया जा रहा था तो लोग VPN इस्तेमाल करके IPL को देखा करते थे. 

.

फैंस चाहते हैं विराट बनाएं 102 रन

पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को विराट कोहली के सॉलिड बल्ले पर 120 परसेंट का भरोसा है. किंग कोहली को सपोर्ट करने वाले जितने फैन्स देश में हैं, वैसा ही जोश और जुनून सीमा पार मौजूद लोगों में भी है. ये फैंस चाहते हैं कि विराट श्रीलंका में कम से कम 102 रन जरूर बनाएं. ऐसा करते ही विराट क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तेंदुलकर ने 321 पारियों में 13 हजार रन बनाए थे और विराट सिर्फ 265 पारियों में ही 12 हजार 898 रन बना चुके हैं. कोहली पाकिस्तान के खिलाफ ये अनोखा रिकॉर्ड तोड़ेंगे. इसकी गारंटी कोई नहीं दे सकता, लेकिन पाकिस्तानियों को भरोसा है कि टीम इंडिया इस बार एशिया कप के फाइनल में जरूर पहुंचेगी. 

पाकिस्तान के खिलाफ विराट का ये है रिकॉर्ड

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 48.73 के औसत से 536 रन ठोके हैं. इसमें विराट ने दो जोरदार शतक भी लगाए हैं, जिसमें एशिया कप 2012 में खेली गई 183 रन की कभी ना भुलाने वाली पारी भी शामिल है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.