Asia Cup 2022 Live: दुबई में हो रही हलचल, जानें पल-पल की जानकारी
एशिया कप
Asia Cup 2022 Live updates: एशिया कप 2022 का कल आगाज होने वाला है. इससे पहले इस बड़े टू्र्नामेंट से जुड़ी सभी खबरें जानने के लिए करें क्लिक.
डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 के लिए टीमें दुबई पहुंच गई हैं और मुकाबलों के लिए प्रेक्टिस भी जारी है. भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी भी नेट पर खूब पसीना बहा रहे हैं, क्योंकि 28 अगस्त को दोनों के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाना है. दोनों ही टीमें अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इससे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी चोट की वजह से एशिया कप 2022 से बाहर हो चुकें हैं.
Live Blog
नसीम शाह आज करेंगे डेब्यू. ये है संभावित प्लेइंग 11:
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह.
कहां देखें फ्री में Live
इस मुकाबले को फ्री में Live देखने के लिए आपको डीडी स्पोर्ट्स चैनल लगाना होगा. भारतीय क्रिकेट टीम के सभी वनडे और टी20 मुकाबलों प्रसारण के अधिकार प्रसार भारती के पास है ऐसे में इस मैच को आप बिना किसी शुल्क के DD Sports पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप ऑल इंडिया रेडियो पर मैच की कमेंट्री सुन सकते हैं.
IND vs PAK: एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का इंतजार सचिन तेंदुलकर भी कर रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी बेसब्री जाहिर की है.
Ind vs Pak Live Streaming
अगर आप मैच का लाइव लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स लगाना होगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर मैच का सीधा प्रसारण होगा. जिनके पास टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स का ऑप्शन नहीं है, वो डीडी स्पोर्ट्स पर भी भारत-पाक मैच देख सकते हैं. भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
- विराट कोहली के टी20 स्टैट्स
टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, पाकिस्तान के खिलाफ जब मैदान में उतरेंगे तो ये उनका 100वां टी20 मैच होगा. कोहली ने अब तक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 50 से ज्यादा के औसत से 3308 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 137 का रहा है.
- एशिया कप में किसने मारे हैं सबसे ज्यादा छक्के
अगर रोहित शर्मा एशिया कप 2022 में 6 और छक्के जड़ देते हैं तो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम हो जाएगा. अभी ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम है.
- रोहित बना सकते हैं नया रिकॉर्ड
रोहित को सिर्फ 2 टी20 मैच और जीतने हैं और वो इस फॉर्मेंट में विराट कोहली को पीछे छोड़ भारत के दूसरे सबसे सफल टी20 कप्तान बन जाएंगे. लिस्ट में सबसे ऊपर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जिन्होंने देश के लिए 41 मैच जीते हैं.
- बढ़ रही पाकिस्तान की समस्याएं
एशिया कप से पहले पाकिस्तान की समस्याएं और बढ़ने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के 21 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम गुरुवार को अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं. क्रिकेट पाकिस्तान की यह भी रिपोर्ट है कि उन्हें एमआरआई स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया था. वसीम पाकिस्तान के व्हाइट बॉल क्रिकेट का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं.
- विराट कोहली ने जमकर की प्रेक्टिस
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से पहले विराट कोहली नेट पर काफी पसीना बहा रहे हैं. कोहली जी तोड़ प्रेक्टिस कर रहे हैं ताकि उनकी ओर से इस मैच में किसी भी तरह की कोई कसर ना रह जाए.