India vs Hong Kong Live Updates: IND vs HK Live: सुपर 4 में पहुंची भारतीय टीम, हांगकांग को 40 रनों से दी शिकस्त
India vs Hong Kong Live Streaming and live update
India vs Hong Kong live Update: एशिया कप क्रिकेट के इतिहास में भारत और हांगकांग की टीमें तीन बार आमने-सामने हुई हैं और तीनों बार हांगकांग को हार झेलनी पड़ी है.
डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 के चौथे मुकाबले में भारत ने हांगकांग को 40 रनों से हरा दिया. ये दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने जीत हासिल कर सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया. इस मैच के पल-पल की अपडेट्स आप DNA Hindi पर पढ़ सकते हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
हांगकांग की संभावित प्लेइंग 11: यासीम मुर्तजा, निजाकत अली (कप्तान), बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैकेचनी, जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला.
Live Blog
भारत ने सुपर 4 में जगह की पक्की
भारत ने हांगकांग को 40 रनों से हराकर एशिया कप 2022 के सुपर 4 में जगह पक्की कर ली है.
आखिरी ओवर में हांगकांग को चाहिए 53 रन
भारतीय टीम ने सुपर 4 में लगभग जगह पक्की कर ली है. हांगकांग को 6 गेंदों में 53 रन चाहिए, जो मुश्किल लग रहा है.
भारतीय टीम जीत की ओर
हांगकांग की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. अब 17 गेंदों में उन्हें 77 रनों की जरूरत है.
आवेश खान से भी सस्ते साबित हुए विराट
विराट कोहली ने एक ओवर में सिर्फ 6 रन खर्च किए हैं. हांगकांग को 18 गेंदों में 78 रनों की जरूरत है.
विराट कोहली कर रहे हैं गेंदबाजी
भारतीय टीम लगभग इस मैच को जीत चुकी है. ऐसे में विराट कोहली अपनी गेंदबाजी को टेस्ट करने आ चुके हैं.
30 गेंदों में हांगकांग को 87 रनों की जरूरत
भारतीय टीम धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ती जा रही है. हांगकांग को अब आखिरी 5 ओवर में 87 रन चाहिए. उनके छह बल्लेबाज शेष हैं लेकिन 18 रन प्रति ओवर रनों की दरकार है.
हांगकांग को लगा चौथा झटका
आवेश खान ने एजाज खान को क्लीन बोल्ड कर हांगकांग के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है.
हांगकांग का स्कोर 100 के पार
एजाज खान और किंचित शाह ने हांगकांग को 100 को पार पहुंचा दिया है. अब उन्हें जीत के लिए 93 रनों की जरूरत है.
आवेश खान फिर साबित हुए महंगे
भारत के तेज गेंदबाज आवेश खान इस मुकाबले में भी अभी तक महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने 2 ओवर में 24 रन लुटा दिए हैं.
बाबर लौटे पवेलियन, हांगकांग का तीसरा विकेट गिरा
रवींद्र जडेजा ने बाबर हयात को आउट कर दिया है. हांगकांग के किंचित शाह और एजाज खान क्रीज पर हैं. 12 ओवर के बाद हांगकांग ने 78 रन बना लिए हैं.
पिछले चार ओवर में बने सिर्फ 19 रन
बाबर हयात ने जिस तरह से पारी की शुरुआत की थी, वो उसे बरकरार नहीं रख पाए. पिछले 4 ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 19 रन बनाए हैं.
10 ओवर बाद हांगकांग का स्कोर 65/2
10 ओवर के बाद हांगकांग ने रन बना लिए हैं. उनके दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके हैं. फिलहाल बाबर हयात और किंचित शाह क्रीज पर हैं. जीत के लिए अब उन्हें 128 रनों की जरूरत है.
पिछले दो ओवर में बने सिर्फ 7 रन
कप्तान निजाकत खान के आउट होने के बाद हांगकांग की पारी धीमी पड़ गई है. पिछले दो ओवर में उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए हैं. 8 ओवर के बाद दो विकेट खोकर बनाए 58 रन.
54 पर हांगकांग के दो बल्लेबाज लौटे पवेलियन
विकेट गिरने के बाद हांगकांग की स्कोर गति थोड़ी धीमी पड़ गई है. जीत के लिए हांगकांग को 139 रनों की जरूरत.
जडेजा का शानदार थ्रो, कप्तान को किया रन आउट
नो बॉल पर फ्री हिट का फायदा उठाने में नाकामयाब रहने के बाद निजाकत खान ने रन लेने की कोशिश की लेकिन जडेजा ने शानदार और सटीक थ्रो कर उन्हें सीधा पवेलियन भेज दिया.
पावरप्ले में हांगकांग का स्कोर 51/2
बाबर हयात ने शुरुआत में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को 51 के पार पहुंचा दिया है. भारतीय टीम ने पहले 6 ओवर में सिर्फ 44 रन बनाए थे.
दुबई में बाबर का बल्ला बोल रहा हल्ला
शानदार फॉर्म में चल रहे बाबर हयात ने भारत के खिलाफ शानदार शुरुआत की है. उन्होंने 12 गेंदों में दो छक्कों की मदद स 19 रन बना लिए हैं. हांगकांग ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 34 रन बना लिए हैं.
जीत के साथ सुपर 4 में पहुंचेगी Team India
भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सुपर 4 का टिकट हासिल कर लेगी.
4 ओवर बाद हांगकांग 22/1
हांगकांग के निजाकत खान और बाबर हयात ने पारी संभाल ली है. दोनों ने टीम को चार ओवर बाद 22 रनों तक पहुंचा दिया है.
भारत को मिली पहली सफलता
अर्शदीप सिंह ने मुर्तजा को आवेश खान के हाथों कैच करवाया. हांगकांग का स्कोर 13/1
हांगकांग का पहला विकेट गिरा
अर्शदीप सिंह ने यासिम मुर्तजा को बाउंसर से मात दिया. भारत को मिली पहली सफलता.
- हांगकांग के सामने 193 रनों का लक्ष्य
भारत की शुरुआत बेहद धीमी रही, लेकिन अंतिम पांच ओवरों में कोहली और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर 78 रन जोड़े और हांगकांग के सामने 193 रनों का बड़ा लक्ष्य रख दिया.
- सूर्या और कोहली की शानदार साझेदारी
सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में 68 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में 6 छक्के और 6 चौके जड़े हैं. वहीं विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच 42 बॉलों में 98 रन की साझेदारी हुई.
- 20वें ओवर में 26 रन
पहली गेंद पर छक्का, दूसरी गेंद पर भी छक्का, तीसरी गेंद पर भी छक्का, चौथी गेंद कोई रन नहीं, पांचवी गेंद फिर छक्का और छठी गेंद में दो रन.
- सूर्या के भी 50 पूरे
सूर्यकुमार ने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने अपनी इस पारी में 4 छक्के और 6 चौके जड़े हैं.
- 19 ओवर में 166
टीम इंडिया 19 ओवरों में सिर्फ 166 रन ही बना पाई है. आखिरी ओवर में अब ज्यादा रन ठोकने होंगे. विराट और सूर्या खेल रहे हैं.
- सूर्यकुमार यादव 50 रन के करीब
कोहली के बाद सूर्यकुमार यादव भी 50 के करीब हैं. सूर्या 19 गेंदों पर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. वो 6 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं.
- कोहली ने मारी फिफ्टी
18 फरवरी के बाद आज विराट कोहली ने 2022 की अपनी दूसरी फिफ्टी मारी है. उन्होंने इस पारी में दो चौके और एक छक्का जड़ा है.
- सूर्यकुमार यादव ने बढ़ाई रनों की रफ्तार
सूर्यकुमार यादव ने आते ही रनों की गति तेज की है. उन्होंने 9 गेंदों पर 25 रन बना दिए हैं.
- 15 ओवर में 114 रन
15 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने अभी तक 114 रन बनाए हैं और दो विकेट गवां दिए हैं.
- भारत के 100 रन पूरे
14वें ओवर में भारत के 100 रन पूरे हुए हैं. विराट कोहली (36) और सूर्यकुमार यादव (8) बल्लेबाजी कर रहे हैं.
- सूर्यकुमार यादव आए क्रीज पर
राहुल के आउट होने के बाद सुर्यकुमार यादव क्रीज पर आ गए हैं. उनपर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी है.
- केएल राहुल आउट
केएल राहुल आउट हो गए हैं. उन्होंने बेहद धीमी पारी खेली. वो 39 गेंदों में सिर्फ 36 रन बनाकर आउट हो गए.
- 12 ओवर में 85 रन
12 ओवर हो चुके हैं और भारत अभी तक 85 रन ही बना सका है. विराट 25 गेंदों में 24 रन बना पाए हैं और राहुल 37 गेंदों में 35 रन बना पाए हैं.
- 10 ओवर का खेल समाप्त
10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और टीम इंडिया सिर्फ 70 रन ही बना सकी है. हांगकांग ने अच्छी गेंदबाजी की है. क्रीज पर अभी केएल राहुल (30) और विराट कोहली (15) टिके हुए हैं.
- राहुल के बल्ले से नहीं निकल रहे रन
केएल राहुल अभी तक लय में नहीं दिख रहे हैं. उन्होंने अभी तक 26 गेंदों में सिर्फ 27 रन बनाए हैं.
- 8 ओवर में सिर्फ 57 रन
हांगकांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी अभी तक टीम इंडिया के बल्लेबाज जमकर रन नहीं बरसा सकें हैं. 8 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने सिर्फ 57 रन बनाए हैं और एक विकेट गवां दिया है.
- भारत के 50 पूरे
टीम इंडिया ने 7 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं. क्रीज पर विराट कोहली (8 रन) और केएल राहुल (18 रन) मौजूद हैं.
- रोहित शर्मा आउट
रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन वो एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 21 रन बनाकर आउट हो गए.
- रोहित-राहुल ने जड़ा छक्का
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का जड़ा और टीम इंडिया के रनों की गति बढ़ाई. रोहित के बाद केएल राहुल ने भी इस ओवर में शानदार छक्का जड़ा. तीन ओवर में अब टीम इंडिया के अब 28 रन बना लिए हैं.
- दो ओवर में सिर्फ 6 रन
दूसरे ओवर में टीम इंडिया सिर्फ 1 रन ही जोड़ पाई है. पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने रन लिया तो केएल राहुल ने पांच गेंद डॉट खेल दी.
- हांगकांग की सधी हुई गेंदबाजी
हांगकांग ने पहले दो ओवर्स में भारतीय ओपनर्स को खुलने का जरा सा भी मौका नहीं दिया है और कसी हुई गेंदबाजी की.
- पहले ओवर में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 6 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर डटे हुए हैं.
- रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करने के लिए क्रीज पर मौजूद.
- India Playing 11 में ऋषभ पंत को मिला मौका
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, युजवेंद्र चहल.
- Hong Kong Playing 11
निजाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, यासिम मुर्तजा, बाबर हयात,एजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैकेंजी, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजनफर.
- भारत करेगा पहले बल्लेबाजी
हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं टीम इंडिया के पास अब पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका है.
दोनों टीमें जीत की रथ पर सवार
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले तीनों मैच जीते हैं तो हांगकांग ने भी कुछ ऐसा ही कारनामा किया है और क्वालीफायर्स के तीनों मैच जीतकर मुख्य दौर में पहुंची है.
शाम 7 बजे होगा टॉस
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के कप्तान शाम को 7 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे, जबकि 7:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा.
पिच से किसको मिलेगी मदद
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पिछले मैच की जैसी ही रहने की उम्मीद की जा रही है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 142 जबकि दूसरी पारी का 124 रहा है. पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है लेकिन बीच के ओवर में स्पिनरों के लिए भी मदद होगी.
हांगकांग बनाम भारत Head To Head
एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों बार ही भारत ने जीत हासिल की है.
भारत को बाबर से रहना होगा सावधान
हांगकांग के बाबर हयात शानदार फॉर्म में हैं और वो एशिया कप टी20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं.
Team India की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं कुछ बदलाव
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.
हांगकांग की संभावित प्लेइंग 11 : यासीम मुर्तजा, निजाकत अली (कप्तान), बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज़ खान, स्कॉट मैकेचनी, जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफ़र, आयुष शुक्ला.