India vs Pakistan Live Scoreboard: रिजवान ने पलटा मैच का पासा, पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हराया

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 06, 2022, 04:36 PM IST

Ind vs Pak Asia cup 2022 Live Score, Ind vs Pak live Streaming

Indis vs Pakistan Live Score update: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच जारी है. लाइव स्कोर और पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें.

डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 का आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. मैच शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 7 बजे से इसे महामुकाबले का टॉस होगा और 7.30 बजे से दोनों टीमें मैदान पर एक दूसरे से भिड़ने के लिए उतर जाएंगी. मैच एक बार फिर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जा रहा है, जहां पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था. पहले मैच में जिस तरह से टीम इंडिया ने प्रदर्शन किया था, फैंस को उससे अब कहीं बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान और भारत का मैच अंतिम ओवर तक गया था और अगर पंड्या ना होते तो शायद टीम इंडिया मैच हार भी जाती.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 का आज दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. मैच शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 7 बजे से इसे महामुकाबले का टॉस होगा और 7.30 बजे से दोनों टीमें मैदान पर एक दूसरे से भिड़ने के लिए उतर जाएंगी. मैच एक बार फिर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जा रहा है, जहां पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था. पहले मैच में जिस तरह से टीम इंडिया ने प्रदर्शन किया था, फैंस को उससे अब कहीं बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान और भारत का मैच अंतिम ओवर तक गया था और अगर पंड्या ना होते तो शायद टीम इंडिया मैच हार भी जाती.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Live Blog

16:35 PM

रिजवान और आसिफ अली की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत से पहली हार का बदला ले लिया है

23:26 PM

- पाकिस्तान ने भारत को हराया

कांटे की टक्कर में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है और पिछले मैच का बदला भी ले लिया है.

23:08 PM

पाकिस्तान को जीत के लिए 7 रन चाहिए

भुवनेश्वर कुमार ने अपने आखिरी ओवर में 19 रन दे दिए हैं. अब पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 7 रनों की जरूरत है.

23:01 PM

पाकिस्तान को 12 गेंदों में 26 रनों की जरूरत

रिजवान के आउट होने के बाद मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है. पाकिस्तान को जीतने के लिए 12 गेंदों में 26 की जरूरत है.

22:49 PM

पाकिस्तान को लगा चौथा झटका

 

22:42 PM

पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका

विस्फोटक पारी खेल रहे मोहम्मद नवाज को भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेज दिया है. पाकिस्तान को जीत के लिए 4 ओवर में 43 रन चाहिए.

22:36 PM

30 गेंदों में पाकिस्तान के सामने 47 रनों का लक्ष्य

रिजवान और नवाज ने मैच का रुख पलट दिया है. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 30 गेंदों में सिर्फ 47 रनों की जरुरत है.

22:32 PM

रिजवान और नवाज के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

दोनों पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के लिए 50 रन जोड़ लिए हैं. 14 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 119 रन बना लिए हैं.

22:26 PM

मोहम्मद रिजवान ने जड़ा अर्धशतक

पाकिस्तान को जीत के लिए अब 75 रनों की जरूरत है. रिजवान 52 और मोहम्मद नवाज 24 रन बनाकर नाबाद हैं.

22:15 PM

12 ओवर के बाद पाकिस्तान 96/2

मोहम्मद रिजवान भारत के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. उन्होंने 35 गेंदों में 46 रन बना लिए हैं. साथ में मोहम्मद नवाज 20 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.

22:10 PM

10 ओवर बाद पाकिस्तान 76/2

मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की पारी को संभाल लिया है. 10 ओवर बाद पाकिस्तान ने 76 रन बना लिए हैं.

22:06 PM

फखर जमान लौटे पवेलियन

युजवेद्र चहल ने फखर जमान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. 18 गेंदों में 15 रन बनाकर हुए आउट.

22:01 PM

भारतीय लेग स्पिनर्स ने लगाई रन गति पर ब्रेक

रोहित शर्मा ने दोनों छोर से लेग स्पिनर्स को लगा दिया है. विश्नोंई और चहल ने अभी तक काफी कसी हुई गेंदबाजी की है. 8 ओवर के बाद पाकिस्तान ने 57 रन बना लिए हैं.

21:58 PM

50 के पार पहुंचा पाकिस्तान

युजवेंद्र चहल की चौथी गेंद पर रिजवान ने चौका जड़कर पाकिस्तान को 50 के पार पहुंचा दिया. 7 ओवर के बाद टीम का कुल स्कोर 51 रनों तक पहुंच चुका है.

21:53 PM

पावरप्ले के बाद पाकिस्तान 44/1

पावरप्ले समाप्त हो चुका है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के आउट होने के बाद फखर जमान और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर हैं. पहले 6 ओवर में पाकिस्तान 50 के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया है.

21:49 PM

5 ओवर बाद पाकिस्तान 36/1

हार्दिक पंंड्या ने अपने पहले ओवर में 14 रन खर्च किए. पाकिस्तान ने 5 ओवर के बाद 36 रन बना लिए हैं. मोहम्मद रिजवान 17 और फखर जमान 5 रन बनाकर नाबाद हैं

21:46 PM

भारत को मिली पहली सफलता, बाबर लौटे पवेलियन

रवि विश्नोई ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को रोहित शर्मा के हाथों कैच करवा दिया है. 4 ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 22 रन.

21:37 PM

- पाकिस्तान ने 3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 19 रन बना लिए हैं. बाबर (12) और रिजवान (7) नाबाद हैं.

21:36 PM

- रिजवान और बाबर ठोस दिख रहे हैं. भारत को मैच जीतना है तो पाकिस्तान की इस मजबूत सलामी जोड़ी को तोड़ने की पूरी कोशिश करनी होगी. पाकिस्तान ने दो ओवर में बिना कोई विकेट खोए 11 रन बना लिए हैं.

21:24 PM

- पाकिस्तान के दोनों ओपनरों ने पहले ही ओवर में चौके जड़कर बता दिया है कि वो मैच में जल्दी हार नहीं मानने वाले हैं.

21:17 PM

- रवि बिश्नोई ने आखिरी दो गेंदों पर 2 चौके लगाए, जिससे भारत 181 रन बना सका

21:09 PM

- 20 वां ओवर

पहली तीन गेंदों पर सिर्फ वाइड का एक रन मिला. इसके बाद विराट कोहली रन आउट हो गए. फिर रवि बिश्नोई ने लगातार दो चौके जड़े. हारिस राऊफ ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन फील्डरों ने उनका साथ नहीं दिया. भारत ने 20 ओवर में 181 रन बनाए.

21:04 PM

- कोहली ने तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने छक्का मारकर अपने 50 रन पूरे किए हैं. कोहली का ये 32वां अर्धशतक है. कोहली के नाम अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड हो गया है.

 

20:59 PM

- विराट कोहली की लगातार दूसरी फिफ्टी

विराट कोहली ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. ये उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी है. भारतीय फैंस को कोहली से बड़ी उम्मीद है.

20:56 PM

TRIVIA: दीपक हुड्डा ने 17 T20 खेलें हैं और सभी मैच भारत ने जीते हैं.

20:51 PM

- आखिरी 4 ओवर का खेल बचा

अब आखिरी 4 ओवर बाकी हैं. क्रीज पर विराट कोहली और दीपक हुड्डा मौजूद हैं. भारत को बिना विकेट खोए बड़े स्कोर के लिए तेजी से रन बनाने होंगे.

20:50 PM

अब कोहली से है उम्मीद

20:41 PM

- हार्दिक पंड्या आउट

हार्दिक पंड्या 0 रन पर आउट हो गए हैं. ये भारत के लिए बड़ा झटका है. अब सारी उम्मीदे कोहली के मजबूत कंधों पर टिकी हैं.

 

 

20:31 PM

- ऋषभ पंत हुए आउट

ऋषभ पंत बिना कोई खास कमाल किए पवेलियन लौट गए हैं. पंत ने 12 गेंदें खेलीं और सिर्फ 14 रन ही बना सके. उनके आउट होने के बाद विराट कोहली का साथ देने अब हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए हैं.

20:26 PM

- 12 ओवर में 105/3

कोहली 20 गेंदों पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं और ऋषभ पंत भी धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.

20:22 PM

- 100 रन पूरे, क्रीज पर पंत और कोहली

भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. अभी तक अच्छे रन रेट से रन बने हैं. बड़ा टारगेट देने के लिए आखिरी के ओवरों में ज्यादा रन बनाने की जरूरत.

20:18 PM

- 10 ओवर में 3 विकेट पर 93 रन

टीम इंडिया ने 10 ओवर में 93 रन बना लिए हैं, लेकिन तीन विकेट भी गिर गए हैं. भारत को विकेट भी बचाने होंगे और रन भी बनाने होंगे.

20:15 PM

- सूर्यकुमार यादव आउट

अच्छी लय में दिख रहे सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए हैं. सूर्या ने 13 रन बनाए. अब क्रीज पर कोहली और पंत मौजूद हैं.

20:08 PM

- विराट और सूर्या ने संभाला मोर्चा

रोहित और राहुल के आउट होने के बाद अब विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए हैं. 9 ओवर में टीम इंडिया के 89 रन हुए.

20:06 PM

- 7 ओवर में टीम इंडिया के 71 रन

टीम इंडिया ने 10 से ऊपर के रन रेट से बनाए हैं. 7 ओवर में ही टीम के 71 रन हो गए हैं. 

19:58 PM

- भारत का दूसरा विकेट गिरा

टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौटे. रोहित के बाद केएल राहुल भी आउट हो गए हैं. राहुल को शादाब खान ने आउट किया है. राहुल ने 20 बॉल में 28 रन बनाए.

19:56 PM

- रोहित शर्मा आउट

टीम इंडिया का पहला विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा 16 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित को हारिस रऊफ ने आउट किया

19:52 PM

- भारत के 50 रन पूरे, 5 ओवर में टीम इंडिया ने 54 रन बनाए हैं.

19:49 PM

- 4 ओवर में भारत के 46 रन

रोहित शर्मा 14 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद हैं और केएल राहुल 10 गेंदों में 19 पर हैं. भारत ने 4 ओवर में 46 रन बना लिए हैं.

19:42 PM

- तीन ओवर में टीम इंडिया ने जड़े 34 रन

तीसरे ओवर की पहली ही गेंद में केएल राहुल ने भी अपना बल्ला खोला और छक्का जड़ा. तीन ओवर में टीम इंडिया ने 32 रन बना लिए हैं. रोहित 16 और राहुल 18 रन बनाकर नाबाद हैं. राहुल ने ओवर की आखिरी गेंद पर भी छक्का लगाया.

19:36 PM

- रोहित शर्मा शानदार लय में

रोहित शर्मा ने पहले ओवर में जहां शानदार चौका और छक्का जड़ा. वहीं दूसरे ओवर में भी उन्होंने एक चौका जड़ा. दो ओवर में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 20 रन बना लिए हैं.

19:30 PM

- रोहित शर्मा ने जड़ा चौका और छकका

पहला ओवर नसीम शाह ने फेंका. भारत ने बिना कोई विकेट खोए 11 रन बना लिए हैं. रोहित ने पहले ओवर में शानदार चौका और छक्का भी जड़ा.
 

19:09 PM

- भारतीय ओपनर्स मैदान में उतरे

19:04 PM

- Pakistan Playing XI 

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह.

19:03 PM

- Team India Playing XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत

18:51 PM

- टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को अब पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा.

17:42 PM

- अब कुछ ही देर में टॉस होने वाला है. जो भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी तो उसे जरूर फायदा होगा.

18:20 PM

एशिया कप टी20 हेड टू हेड

भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में दो बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों बार भारत ने जीत हासिल की है.

18:18 PM

दोनों टीमें स्टेडियम में कर चुकी हैं एंट्री

एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें स्टेडियम में पहुंच चुकी हैं. मैच के लिए शाम 7 बजे टॉस किया जाएगा.

17:21 PM

- Ind vs Pak Live Streaming

भारत और पाकिस्तान का मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी देखा जा सकता है. ऑनलाइन अगर आप मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास Disney+ Hotstar app subscription होना चाहिए.

17:18 PM

- Ind vs Pak Weather Report

आकाश में बादल साफ हैं, ऐसे में बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है. हालांकि हवा में 34 प्रतिशत नमी रहने वाली है जो खिलाड़ियों के थकावट की वजह बन सकती है. शाम सात पर दुबई का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा लेकिन स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ मैदान का तापमान बढ़ा सकती है. मैदान की उमस खिलाड़ियों को परेशान कर सकती हैं.