डीएनए हिंदी: एशिया कप का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खास तौर पर भारत बनाम पाकिस्तान (Ind Vs Pak Asia Cup) मुकाबले के लिए तो अभी से हलचल दिख रही है. इस टूर्नामेंट से जुड़े 10 बडे रिकॉर्ड के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इन रिकॉर्ड से भी आपको पता चल जाएगा कि भारत का इस प्रतियोगिता में दबदबा रहा है. विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और कई और खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ रिकॉर्ड बनाए हैं. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत पहले 50 ओवर फॉर्मेट के तौर पर हुई थी लेकिन इस बार यह टी20 फॉर्मेट में हो रहा है. 2016 में भी यह टी20 फॉर्मेट में ही हुआ था.
1) एशिया कप में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या (25 मैच में 1220) के नाम है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने टूर्नामेंट में 971 रन बनाए हैं.
2) एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक की बात की जाए तो भी सनथ जयसूर्या टॉप पर हैं. इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने कुल छह शतक लगाए हैं.
3) एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट की बात की जाए तो श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम यह रिकॉर्ड है. उन्होंने 15 मैच में 33 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें: ग्रुप ए में भारत-पाकिस्तान के साथ कौन सी होगी तीसरी टीम, इस टीम का दोनों देशों से खास कनेक्शन
4) इस टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज के बनाए सर्वाधिक निजी स्कोर की बात जाए तो यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में मीरपुर में 183 रनों की पारी खेली थी.
5) एक सीजन में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम है. दोनों को साल 2016 में दो-दो मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था.
6) सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन के नाम है. दोनों के बीच साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ 210 रनों की पार्टनरशिप हुई थी.
7) सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जीतने की बात की जाए तो भी टीम इंडिया का दबदबा रहा है. भारत ने कुल सात बार ट्रॉफी जीती है.
8) इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा टोटल स्कोर का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. पाकिस्तान ने साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट पर 385 रन बनाए थे. इस मैच में शाहिद अफरीदी ने शानदार शतक लगाया था.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Pak महामुकाबले से पहले विराट कोहली ने फॉर्म पर तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को भी सुनाया
9) एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में अब तक कोई शतक नहीं लगा है और फैंस को उम्मीद है कि इस बार यह रिकॉर्ड टूट सकता है. टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने 2016 में 83 रन महज 55 गेंदों में बनाए थे.
10) एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे कम रनों का रिकॉर्ड यूएई के नाम है. भारत के खिलाफ टीम सिर्फ 81 रनों पर ही सिमट गई थी. इस बार यूएई की टीम टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.