Asia Cup 2022 Schedule: क्या है एशिया कप का फॉर्मेट, कब से खेले जाएंगे मुकाबले और कहां देख सकेंगे Live

विवेक कुमार सिंह | Updated:Aug 27, 2022, 03:57 PM IST

Asia cup 2022 full schedule

Asia cup 2022 full schedule: 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग और सीधा प्रसारण आप भारत में भी देख सकेंगे. यहां पढ़ें कैसे....

डीएनए हिंदी: ACC एशिया कप 2022 की शुरुआत आज से हो रही है. इस टूर्नामेंट के क्वालीफायर राउंड से हांगकांग की टीम ने मुख्य दौर में प्रवेश किया है. जहां हांगकांग, यूएई, सिंगापुर और कुवैत के बीच मुकाबला हुआ था. अब शीर्ष छह टीमें एशिया कप के लिए मुकाबला करेंगे. श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला खेला जाएगा. संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए पिछले एशिया कप में भारत ने खिताबी जीत हासिल की थी. भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार, 28 अगस्त को मैदान पर उतरेगा.

विकेट के लिए तरस गए पाकिस्तानी, बाबर- इमाम भी सस्ते में निपटे, जानें एशिया कप के पिछले मैच की कहानी

Asia cup 2022 का सीधा प्रसारण कहां देखें

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का मैच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. जबकि Asia cup 2022 की Live streaming आप Hotstar पर देख सकते हैं.  यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग के बीच खेले गए क्वालीफायर्स से हांगकांग ने मुख्य चरण में जगह बना ली है.

ASIA CUP 2022 की टीमें, मैच शुरू होने का समय  और पूरे कार्यक्रम की जानकारी

Asia Cup 2022 के मुख्य टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो अलग अलग ग्रुप्स में बांटा गया है. भारत को पाकिस्तान और हांगकांग के साथ ग्रुप A में रखा गया है, जबकि ग्रुप B में अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम हैं. 

डेविड वॉर्नर पर लगा लाइफटाइम बैन हटेगा? क्या है यह प्रतिबंध और कैसे हटेगा, यह है पूरा मामला  

ग्रुप A- भारत, पाकिस्तान और हांगकांग
ग्रुप B - बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान

सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण आप भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से देख सकते हैं. 

27 अगस्त: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, दुबई
28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
30 अगस्त:  बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, शारजाह
31 अगस्त:  भारत बनाम हांगकांग, दुबई
1  सितंबर:  श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई
2  सितंबर:  पाकिस्तान बनाम हांगकांग, शारजाह

सुपर 4 के मुकाबले

3  सितंबर:  B1 vs B2,  शारजाह
4  सितंबर:  A1 vs A2,  दुबई
6  सितंबर:  A1 vs B1, दुबई
7  सितंबर:  A2 vs B2,  दुबई
8  सितंबर:  A1 vs B2,  दुबई
9  सितंबर:  A2 vs B1,  दुबई
11 सितंबर: एशिया कप 2022 का फाइनल

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.

रिजर्व खिलाड़ी- दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

asia cup 2022 full schedule asia cup 2022 india squad latest cricket news Indian Cricket Team