डीएनए हिंदी: एशिया कप में भारत सुपर-4 में पहुंच चुका है और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने दोनों लीग मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है. मैच में हार के बाद भी हांगकांग (Ind Vs Hong Kong) की टीम ने दिल जीत लिया है. कप्तान निजाकत खान समेत पूरी टीम भारत के ड्रेसिंग रूम पहुंची थी. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
Rohit Sharma ने दिखाया बड़ा दिल
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का भी हांगकांग की टीम में काफी क्रेज दिख रहा था. हिटमैन के साथ कई खिलाड़ियों ने तस्वीरें खिंचवाईं और काफी देर तक बातचीत की थी. रोहित शर्मा ने अपनी जर्सी टीम के कप्तान निजाकत खान को तोहफे में दी है. फैंस को उनका यह बड़प्पन काफी पसंद आया है.
हांगकांग का अगला मुकाबला शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ शारजाह में है. इस मैच में जीतने वाली टीम सुपर-4 में जगह बना लेगी. पाकिस्तान के जीतने की ज्यादा उम्मीद की जा रही है. हालांकि पाक कप्तान ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी टीम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी. देखना है कि ग्रुप ए से भारत के बाद अब सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी.
यह भी पढें: विराट कोहली ने हांगकांग के खिलाफ ठोका अर्धशतक, बूम-बूम पारी पर अनुष्का ने लुटाया दिल
Virat Kohli के लिए खास गिफ्ट
हांगकांग को हराने में किंग कोहली का खास योगदान रहा और उन्होंने अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. इसके बावजूद भी हांगकांग की टीम ने विराट कोहली को एक जर्सी गिफ्ट की है. यह जर्सी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट मैककेनी की है. इस पर सभी खिलाड़ियों ने पूर्व भारतीय कप्तान के लिए संदेश लिखा है. जर्सी पर लिखे संदेश देखकर आप समझ जाएंगे कि पूरी दुनिया की तरह हांगकांग में भी कोहली के काफी फैंस हैं.
विराट कोहली ने इस तोहफे की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है. उन्होंने इसे अनमोल गिफ्ट बताते हुए कहा कि यह उनके लिए दिल छू लेने वाला अनुभव था. कोहली ने हांगकांग की टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.
यह भी पढें: दुबई में वाइफ के साथ मस्ती कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव, देखें टीम इंडिया कैसे कर रही है मजे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.