डीएनए हिंदी: एशिया कप में आखिकार हांगकांग के खिलाफ (Ind Vs Hong Kong Asia Cup) विराट कोहली की पुरानी फॉर्म लौट आई है. पूर्व कप्तान ने छह महीने और 11 पारियों के बाद अर्धशतक लगाया है. उनकी इस पारी से पत्नी अनुष्का शर्मा भी काफी खुश हैं. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पारी को सेलिब्रेट करते हुए एक स्टोरी शेयर की है. स्टोरी के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी लगाकर अपनी फीलिंग्स जाहिर की हैं. फैंस को उनका यह अंदाज खूब पसंद आया है और यूजर्स अपना प्यार लुटा रहे हैं.
Virat Kohli के अर्धशतक पर पत्नी अनुष्का ने लुटाया दिल
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की तस्वीर के साथ एक हार्ट इमोजी लगाया है. एक्ट्रेस अक्सर ही पूर्व कप्तान के साथ विदेशी दौरों पर नजर आती हैं. पिछले कुछ वक्त से कोहली अपनी फॉर्म की वजह से आलोचकों के निशाने पर थे लेकिन इस अर्धशतक के बदौलत उन्होंने अपने सबको करारा जवाब दे दिया है. यह उनका 31वां टी20 अर्धशतक है. कोहली अब तक टी20 में कोई शतक नहीं जड़ पाए हैं.
रन मशीन कहे जाने वाले विराट ने छह महीने बाद इंटरनेशनल फिफ्टी लगाई है. इससे पहले उन्होंने 18 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 रनों की पारी खेली थी. हांगकांग के खिलाफ उन्होंने संभलकर खेल की शुरुआत की थी और फिर तेजी से रन बटोरे थे. उन्होंने 44 बॉल पर 59 रनों की नाबाद पारी खेली.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Hong Kong मैच में हार्दिक पंड्या को नहीं खिलाने पर भड़के गौतम गंभीर, पंत पर कही बड़ी बात
सोशल मीडिया पर छा गए हैं विराट कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन धीमी स्ट्राइक रेट की वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी. हांगकांग के खिलाफ पूर्व कप्तान का वही पुराना परिचित अंदाज नजर आया था. उम्मीद की जा रही है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले वह वापस अपनी पुरानी फॉर्म पा लेंगे.
बता दें कि इस साल ही ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप है और उस लिहाज से एशिया कप बड़ा मौका है. इस साल कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं कहा जा सकता है. आईपीएल में वह तीन बार गोल्डन डक का शिकार हुए थे. इंग्लैंड दौरे पर भी वह कुछ खास अच्छा नहीं कर रहे थे. वर्ल्ड कप से पहले अपनी फॉर्म पाने के लिए एशिया कप शानदार मौका है.
यह भी पढ़ें: दुबई में वाइफ के साथ मस्ती कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव, देखें टीम इंडिया कैसे कर रही है मजे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.