डीएनए हिंदी: एशिया कप में टीम इंडिया ने अपने दूसरे मुकाबले में हांगकांग (Ind Vs Hong Kong Asia Cup) को 40 रनों से शिकस्त देकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है. मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान तूफानी पारी के बाद सूर्या को सम्मान देने के लिए नमस्कार करते हैं. कोहली (Virat Kohli Bow Down Surya) सीने पर हाथ रखकर अपने साथी के सामने थोड़ा सा झुकते हैं. इसे देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं. लोगों को कोहली की यह विनम्रता और टीममेट के लिए सम्मान का अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
Virat Kohli ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ
दरअसल इस मैच में खुद कोहली ने भी अर्धशतक लगाया है लेकिन दूसरे छोर से सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली थी. 26 गेंद में 68 रनों की पारी में सूर्यकुमार ने दनादन चौके-छक्के लगाए थे. उनकी बल्लेबाजी के खुद कोहली भी मुरीद हो गए और उन्होंने मैदान में ही झुककर उनकी तारीफ की थी. फैंस को उनका यह अंदाज खूब भाया है.
मैच के बाद बीसीसीआई को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली ने अपने साथी खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, 'आज का दिन पूरी तरह से सूर्यकुमार का है. इनको खेलते देखकर आज मैं बहुत खुश हूं. मेरे लिए खुशी की बात है कि इनकी ताबड़तोड़ पारी के दौरान मैं दूसरे छोर पर खड़ा था. कुल मिलाकर इस जीत और तारीफ के यह हकदार हैं.'
यह भी पढ़ें: इटली की मेडल विनर तैराक ने बिकिनी में पैरों में लटकाए अपने मेडल, ट्रोलर्स को भी दिया करारा जवाब
सूर्यकुमार ने विराट की तारीफ को बताया प्रेरणा
सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह महान खिलाड़ी हैं और उनसे तारीफ सुनना तो सोने पर सुहागा की तरह है. मेरे लिए किसी अवॉर्ड से बड़ी बात है कि खुद विराट भाई को मुझे खेलते देखकर मजा आया था.
एशिया कप में भारत अप सुपर-4 में पहुंच गया है. फिलहाल भारत और अफगानिस्तान की टीम सुपर-4 में पहुंच चुकी हैं. अब देखना है कि ग्रुप ए से पाकिस्तान और हांगकांग में कौन सी टीम जगह बनाती है. ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश में से जीतने वाली टीम को यह मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: IND vs HK: घुटनों पर बैठकर क्रिकेटर ने स्टेडियम में किया प्रपोज, वीडियो में देखें गर्लफ्रेंड ने हां बोला या ना?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.