डीएनए हिंदी: एशिया कप में आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे भारत बनाम पाकिस्तान (Ind Vs Pak Live Scorecard) मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 28 रन ही बना पाए हैं. हालांकि आज उन्होंने टी20 का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हिटमैन इस बड़े मुकाम से सिर्फ 12 रन दूर थे और वहां पहुंचने के साथ ही उन्होंने टी20 में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पुरुष वर्ग में वह पहले से ही टॉप स्कोरर थे लेकिन महिला और पुरुष दोनों वर्ग में उनसे आगे न्यूजीलैंड की खिलाड़ी सूजी बेट्स थीं.
Rohit Sharma ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
आज के मुकाबले से पहले तक रोहित शर्मा पुरुष क्रिकेट सूची में 3520 रनों के साथ टॉप पर थे. उनसे आगे सिर्फ एक महिला क्रिकेटर थीं. न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सूजी बेट्स (Suzie Bates) ने 3531 रन बनाए थे जिसे रोहित ने आज उसे पार कर लिया है. अब रोहित के कुल रन 3548 हो गए हैं. इसके साथ ही वह टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं.
आज के मुकाबले की बात की जाए तो टीम इंडिया के कप्तान अच्छी लय में दिख रहे थे और लग रहा था कि वह बड़ा स्कोर बनाएंगे. हालांकि अच्छी शुरुआत को वह बड़ी पारी में नहीं बदल पाए और 28 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: India vs Pakistan Live Scoreboard: कोहली और पंत क्रीज पर, बड़ा लक्ष्य बनाने की ओर भारत
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग
पाकिस्तान ने आज टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. भारतीय टीम में इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं. दिनेश कार्तिक की जगह पर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है.
रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हैं और मैच में उनकी जगह पर रवि बिश्नोई को शामिल किया गया है. आवेश खान भी बीमार होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं और दीपक हुड्डा को मौका मिला है.
यह भी पढ़ें: स्विंग के किंग ने बताया इस भारतीय को बेखौफ क्रिकेटर, बुरी तरह पीट चुका है पूरे पाकिस्तान को
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.