Asia Cup 2022: पाकिस्तान को फाइनल में मिली हार लेकिन विराट कोहली से कैसे जीत गए मोहम्मद रिजवान? जानें क्या है मामला 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 12, 2022, 12:29 PM IST

Asia Cup 2022 Virat Kohli Records

Most Runs In Asia Cup: एशिया कप खत्म हो गया है और भारतीय फैंस खुश हैं कि विराट कोहली की फॉर्म वापस आ गई है. कोहली एक मामले में रिजवान से पीछे रह गए.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का खिताब श्रीलंका ने जीता है लेकिन भारतीय फैंस पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म में वापस लौटने पर भी बहुत खुश हैं. हालांकि विराट कोहली को एक मामले में मोहम्मद रिजवान ने मात दे दी है. रिजवान इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 276 रन बनाए हैं. विराट ने 5 मैचों में 92 रन की औसत से दो अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है.

रिजवान की धीमी पारी फाइनल में बनी हार का कारण
रिजवान ने टूर्नामेंट के छह मैचों में कुल 281 रन बनाए थे और इस दौरान उनका औसत 56.20 का रहा. उन्होंने 117.57 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए लेकिन फाइनल में उनकी धीमी पारी की काफी आलोचना हो रही है. फाइनल में उन्होंने 49 गेंदों पर 55 रन की धीमी पारी खेली जिसे हार की एक वजह बताया जा रहा है.

रिजवान ने इस टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 78 रन का रहा. रिजवान का औसत कोहली से काफी कम रहा है और पूर्व भारतीय कप्तान इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें: Asia Cup Final: पाकिस्तानी टीम के कैच टपकाने पर दिल्ली पुलिस ने लिए मजे, आप भी देखें वीडियो

टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों का बल्ला खूब चला
रिजवान के बाद विराट कोहली  276 रन के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं. विराट के बाद अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 196 रन के साथ तीसरे नंबर पर रहे. विराट कोहली का वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटना टीम इंडिया और मैनेजमेंट के लिए राहत की खबर है.

श्रीलंका के भानुका राजपक्षा 191 रन के साथ चौथे नंबर पर रहे हैं. राजपक्षा ने फाइनल में नाबाद 71 रन की पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है. श्रीलंका के ही पथुम निसांका 173 रन के साथ पाचवें नंबर पर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: टीम वर्क और जुझारू गेम... इन 5 कारणों से एशिया कप पर श्रीलंका का कब्जा  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.