डीएनए हिंदी: कहते हैं कि खेल किसी भी देश और संस्कृति को एकजुट रखने का बहुत बड़ा हथियार है. आज एशिया कप का फाइनल (Sri Lanka Vs Pakistan) है और जिन दो देशों के बीच फाइनल मुकाबला होने वाला है वो दोनों ही देश इस वक्त गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. पाकिस्तान के सामने बाढ़ और आर्थिक संकट है तो श्रीलंका अपनी आजादी के बाद सबसे बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है. इन खराब हालात के बीच भी दोनों ही देशों के क्रिकेट फैंस अपनी टीम की जीत के लिए उत्साहित हैं. अब तक हुई मुकाबले में दुबई में रह रहे श्रीलंका और पाकिस्तान के लोग अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे हैं.
ट्रॉफी जीतने के साथ खत्म होगा सालों का इंतजार
एशिया कप का आयोजन इस बार कोविड महामारी की वजह से चार साल बाद हो रहा है. फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान हैं और इन दोनों ही देशों को सालों से एशिया कप का इंतजार है. पाकिस्तान ने 2012 में आखिरी बार एशिया कप जीता था जबकि श्रीलंका ने 2014 में इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.
पाकिस्तान के लोगों को उम्मीद है कि इन मुश्किल हालात में 10 साल बाद आखिरकार उनकी टीम कप जीतकर लौटेगी जबकि श्रीलंका में भी फैंस ऐसी ही उम्मीद कर रहे हैं. अब देखना है कि दोनों देशों में से किसके फैंस की उम्मीदें पूरी होती हैं.
यह भी पढ़ें: जिस पाकिस्तानी बॉलर पर फिदा हुईं उर्वशी रौतेला, उसने कर दी सॉलिड बेइज्जती, देखें वीडियो
एशिया कप में पिछड़ने के बाद की वापसी
एशिया कप 2022 (Asia Cup) की बात करें तो भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच सकी है. श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों की ही शुरुआत हार के साथ हुई थी लेकिन दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में बेहतरीन वापसी की है.
श्रीलंका को पहले मैच में अफगानिस्तान से और पाकिस्तान को भारत से हार मिली है. पहला मुकाबला हारने के बाद श्रीलंका ने जहां चार मैच लगातार जीते हैं वहीं पाकिस्तान को सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका ने धूल चटाई है. पाकिस्तान की खासियत रही है कि टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ हार के मुहाने पर खड़े होने के बाद वापसी की थी और पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: 71वें शतक पर गंभीर ने कही ड्रॉप करने की बात, कोहली की जगह अगर रोहित होते...
श्रीलंका और पाकिस्तान में कौन किस पर भारी?
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अभी तक 22 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इसमें पाकिस्तान का ही पलड़ा भारी लगता है. बाबर आजम की टीम को 13 जीत मिली है और दासुन शनाका की टीम सिर्फ 9 ही मैच जीत पाई है. हालांकि पिछले तीनों मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है.
श्रीलंका के बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अच्छी बात यह है कि पाकिस्तान में हर मैच में कोई न कोई खिलाड़ी मैच विनर की तरह सामने आ रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ शादाब खान और नसीम शाह हावी रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.