Asia Cup Shaheen Afridi: एशिया कप से बाहर हैं शाहीन अफरीदी फिर भी क्यों टीम के साथ हैं, अब पीसीबी ने दे दिया जवाब 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 25, 2022, 03:50 PM IST

Shaheen Afridid Asia Cup

Ind Vs Pak Shaheen Afridi: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट की वजह से एशिया कप (Asia Cup Shaheen Afridi) से बाहर हैं. हालांकि वह टीम के साथ ट्रैवल कर रहे हैं. इस पर काफी सवाल भी उठ रहे हैं और अटकलें लगाई जा रही हैं.

डीएनए हिंदी: एशिया कप से पहले पाकिस्तान को करारा झटका लगा था जब शाहीन अफरीदी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. हालांकि इसके बाद भी वह टीम के साथ ट्रैवल कर रहे हैं. अफरीदी टीम के साथ ही उसी होटल में रुके हैं. इसको लेकर काफी अटकलें भी जारी थीं कि आखिरी किस वजह से वह टीम के साथ हैं. आम तौर पर टीम के साथ चुने गए खिलाड़ी, कोच, स्टाफ वगैरह ही ट्रैवल करते हैं. अब पाकिस्ता क्रिकेट बोर्ड प्रवक्ता की ओर से बयान जारी कर वजह बताई गई है. 

PCB ने बयान जारी कर दी सफाई
पीसीबी प्रवक्ता ने पाकिस्तान में स्थानीय मीडिया से इस बारे में बात की है. बोर्ड के मुताबित 'बाबर आजम चाहते हैं कि शाहीन अफरीदी टीम के साथ रहें. उनका अनुभव और योग्यता टीम के लिए उपयोगी है. क्रिकेट बोर्ड उनकी चोट पर नजर रखे हुए है. हम बारीकी से उनकी चोट पर नजर बनाए रखना चाहते हैं और इसलिए तय किया है कि वह दुबई में होटल में ही रुकेंगे.'

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में फील्डिंग करते हुए शाहीन अफरीदी ने डाइव लगाई थी. उस दौरान वह उनके घुटने में चोट लग गई थी. इस चोट के बाद से ही वह लगातार पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जब भारतीय विकेटकीपर को चिढ़ाने के लिए जावेद मियांदाद लंगूर की तरह उछलने लगे थे

कब तक मैदान पर वापसी करेंगे शाहीन अफरीदी?
इस चोट की वजह से शाहीन अफरीदी को काफी वक्त तक टीम से बाहर रहना पड़ रहा है. एशिया कप 2022 में वह हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी वह टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे. एशिया कप के बाद पाकिस्तान को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ सात टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. 

उम्मीद जताई जा रही है कि शाहीन अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ट्राई सीरीज में वापसी करेंगे. हालांकि पाकिस्तान बोर्ड उनकी चोट की बहुत बारीकी से निगरानी कर रहा है और उनकी फिटनेस के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Pak: महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के बैटिंग कोच ने दी भारत को वॉर्निंग, जानें क्या कहा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.