Asia Cup Ind Vs SL: टीम चयन पर भड़के हरभजन सिंह, इन 2 खिलाड़ियों के नहीं होने पर उठाए सवाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 07, 2022, 09:22 AM IST

Harbhajan Singh

Harbhajan Singh: एशिया कप में श्रीलंका (Ind Vs SL) से मिली हार के बाद हरभजन सिंह ने टीम चयन और दिनेश कार्तिक को नहीं खिलाने पर नाराजगी जताई है.

डीएनए हिंदी: एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत को श्रीलंका (Asia Cup Ind Vs SL) के हाथों छह विकेट से हार मिली है. इस हार के बाद टीम के प्रदर्शन और प्लेइंग 11 को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने नाराजगी जताई है. हरभजन सिंह ने भी टीम चयन और प्रदर्शन को निराशाजनक बताया है. इस हार के बाद भारत के अब फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग न के बराबर हैं. भज्जी ने उमरान मलिक और दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर रखने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. 

Harbhajan Singh ने जताई निराशा 
टीम की हार के बाद हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'उमरान मलिक कहां हैं (150 किमी. स्पीड)? दीपक चाहर (टॉप क्वालिटी स्विंग बॉलर) टीम में क्यों नहीं थे? मुझे बताएं कि क्या क्या ये दोनों एक मौका डिजर्व नहीं करते हैं? दिनेश कार्तिक को लगातार मौके क्यों नहीं मिल रहे हैं?' निराश हूं.

टीम चयन पर सिर्फ हरभजन सिंह ने ही सवाल नहीं उठाए हैं. दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर और इरफान पठान जैसे खिलाड़ी भी निराश नजर आए थे. भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के ही खिलाफ मुकाबले में निराश किया है वहीं बल्लेबाजों के प्रदर्शन में भी निरंतरता नहीं दिख रही है. 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका से हार के बाद भी रोहित शर्मा ने कहा, भारत-पाकिस्तान ही फाइनल में खेलेंगे

श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से धोया 
श्रीलंका ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले मुकाबले में भारत को छह विकेट से करारी शिकस्त दी है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे. जवाब में 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 19.5 ओवर में 6 विकेट हाथ में रहते हुए जीत गई. इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए दासुन शनाका मैन ऑफ द मैच रहे. 

कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे. हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है. विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. इस हार के साथ ही प्वाइंट टेबल में भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका से हारने के बाद सुपर 4 में अब भारत किस स्थान पर पहुंचा? देखें लेटेस्ट अंक तालिका

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

harbhajan singh asia cup 2022 asia cup 2022 ind vs sl latest cricket news cricket cricket news