Asia Cup Rohit Sharma: पाकिस्तानी फैंस के बीच रोहित की दीवानगी, वीडियो में देखें कैसे भारतीय कप्तान ने जीता दिल 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 06, 2022, 10:42 AM IST

Rohit Sharma Ind Vs Pak asia cup 

Rohit Sharma Pakistani Fan Video: एशिया कप के मैच देखने के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के फैंस बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी फैंस उनसे मिलने और हाथ मिलाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. 

डीएनए हिंदी: एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराया है. इसके बावजूद भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Meets Pakistani Fans) के लिए पाकिस्तान के फैंस में जबरदस्त क्रेज है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी फैंस उनसे हाथ मिलाने और सेल्फी लेने के लिए बेताब दिख रहे हैं. इस दौरान एक फैन भारतीय कप्तान का हाथ पकड़ लेता है, इसके बाद उन्होंने जो किया उसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. देखें वीडियो में क्या हुआ और क्यों फैंस को हिटमैन का अंदाज इतना पसंद आ रहा है. 

Rohit Sharma Viral Video
रोहित शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी फैंस उन्हें आवाज दे रहे हैं. एक फैन कहता दिखता है, 'रोहित भाई... इस्लामाबाद से, इस्लामाबाद से...' इसके बाद एक फैन उनसे हाथ मिलाता है जबकि कुछ और फैंस उनसे सेल्फी के लिए कह रहे होते हैं. यह देखकर रोहित शर्मा कहते हैं, 'अरे, हाथ तो छोड़ो भाई.'

.

रोहित शर्मा को पाकिस्तान के फैंस अपने बीच पाकर काफी खुश थे और जमकर सेल्फी ली. भारतीय कप्तान ने पड़ोसी देश के फैंस के लिए थम्सअप भी दिया था और फिर कुछ फैंस को ऑटोग्राफ भी दिए थे. वीडियो देखकर इतना तो पता चल रहा है कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए पाकिस्तान में भी काफी दीवानगी है. 

यह भी पढे़ं: विकिपीडिया विवाद के बाद अर्शदीप सिंह के परिवार से आप सांसद राघव चड्ढा ने की मुलाकात  

आज श्रीलंका के साथ भारत का करो या मरो वाला मैच 
सुपर-4 में पाकिस्तान से हारने के बाद आज श्रीलंका के साथ टीम इंडिया का मैच है. भारत के लिए यह मैच करो या मरो का मुकाबला है क्योंकि सुपर-4 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार मिली है. श्रीलंका ने अफगानिस्तान से अपना मुकाबला जीता है. श्रीलंका की टीम अगर आज जीत जाती है तो वह फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. 

मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसे संकेत दिए हैं कि प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव हो सकता है. देखना होगा कि तेज गेंदबाजी विभाग में भी कुछ बदलाव होते हैं या नहीं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भी गाज गिर सकती है. खबर है कि पंत को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ खराब शॉट खेलकर वह आउट हुए थे जिस पर कप्तान उन पर काफी नाराज हुए थे. 

यह भी पढे़ं: इंजमाम उल हक का दावा, 'इस्लाम अपनाने के लिए तैयार थे हरभजन सिंह', देखें वीडियो  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.