डीएनए हिंदी: एशिया कप में पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh Trolling) के प्रदर्शन की तारीफ कप्तान रोहित शर्मा भी कर चुके हैं. इसके बावजूद कुछ लोग लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें होटल रूम से बस में जाते युवा गेंदबाज को देखकर एक शख्स गद्दार चिल्लाने लगता है. इसके बाद उन्हें भी गुस्सा आ जाता है लेकिन वह कुछ कहते नहीं हैं और बस में बैठ जाते हैं. वहां मौजूद एक मीडियाकर्मी उस व्यक्ति को जोरदार फटकार लगाते हैं.
गद्दार कहने पर अर्शदीप को आया गुस्सा
अर्शदीप ने एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है. हालांकि इसके बाद भी कुछ लोग उन्हें कैच ड्रॉप की वजह से परेशान कर रहे हैं. विकिपीडिया विवाद के बाद केंद्र सरकार ने सख्ती दिखाते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा है. वीडियो में दिख रहा है कि खिलाड़ी जब निकल रहे होते हैं उस वक्त कुछ फैंस उनका नाम ले रहे थे. एक शख्स उनके लिए गद्दार कहता है जिससे यह युवा पेसर काफी आहत भी दिखता है.
इसके बाद वहां मौजूद एक मीडियाकर्मी उस शख्स को फटकार लगाते हुए कहते हैं कि भारत का खिलाड़ी है और आप उसके लिए गलत शब्द क्यों प्रयोग कर रहे हैं. फिर वह सुरक्षाकर्मियों को भी बताते हैं कि यह शख्स उनके लिए गलत शब्द का प्रयोग कर रहा है.
यह भी पढ़ें: आशीष नेहरा के लिए आज का दिन है बहुत खास, न बर्थडे न एनिवर्सरी जानें क्यों है स्पेशल दिन?
अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है अर्शदीप ने
कप्तान रोहित शर्मा और टीम को इस युवा पेसर पर भरोसा है और इसलिए पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के खिलाफ उन्हें आखिरी ओवर करने के लिए दिया गया था. आखिरी ओवर में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन सात रन डिफेंड नहीं कर पाए थे.
पाकिस्तान के खिलाफ 18वें ओवर में उन्होंने एक आसान कैच ड्रॉप कर दिया था जिसके बाद से कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा ही नहीं इससे पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी अर्शदीप का समर्थन किया है और कहा कि यह खिलाड़ी जल्द ही दबाव झेलना सीख जाएगा.
यह भी पढ़ें: नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने के करियर पर ब्रेक? बहुत बड़े आरोप में घिरे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.