डीएनए हिंदी: एशिया कप के सुपर-4 में मंगलवार को भारत के सामने श्रीलंका की चुनौती है. भारत के लिए यह मुकाबला टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आखिरी उम्मीद की तरह है. टीम इंडिया को जीत के साथ नेट रन रेट पर भी बहुत ध्यान देना होगा. इस अहम मुकाबले में प्लेइंग 11 में भी कुछ बदलाव दिख सकते हैं. यह मैच कब शुरू होगा. कहां खेला जाएगा और कैसे देख सकते हैं जैसे सभी सवालों के जवाब यहां जानें.
Team India के लिए करो या मरो का मुकाबला
सुपर-4 के पहले मैच में भारत को पाकिस्तान (Ind Vs Pak) के हाथों 5 विकेट से करारी हार मिली है. आज का मुकाबला रोहित शर्मा एंड आर्मी के लिए करो या मरो का है. इस मैच में जीतने पर ही टीम की टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीद बची रहेगी.
महत्वपूर्ण मैच को देखते हुए प्लेइंग 11 में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं. यह देखना होगा कि ऋषभ पंत पर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ फिर से भरोसा दिखाते हैं या उनकी जगह दिनेश कार्तिक को मौका मिलेगा. गेंदबाजी में भी बदलाव दिख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने श्रीलंका के खिलाफ उतरेगा भारत, जानें कहां देखें Live
India Vs Sri Lanka का मैच कब होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप में सुपर-4 राउंड का यह मुकाबला छह सितंबर यानी मंगलवार को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच सुपर-4 मैच?
भारत और श्रीलंका के बीच सुपर-4 का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
Ind Vs SL कब शुरू होगा भारत और श्रीलंका का मुकाबला?
भारत और श्रीलंका के मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा. मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs SL: पाकिस्तान से हार के बाद इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, हो सकती है प्लेइंग 11 से छुट्टी
Ind Vs SL मैच का लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं?
एशिया कप के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. लाइव मैच वहां देख सकते हैं. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव मैच देख सकते हैं.
भारत बनाम श्रीलंका मैच की फोन या लैपटॉप पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप (Disney+Hotstar) पर देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.