डीएनए हिंदी: एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका (Asia Cup Ind Vs SL) से मिली हार के बाद अब भारत के लिए टूर्नामेंट जीतना लगभग नामुमकिन ही है. हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की नाराजगी और निराशा दोनों ही दिख रही थी. उन्होंने हार के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों पर गुस्सा जाहिर किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्ल्ड कप से पहले टीम पूरी तैयारी कर रही है. रोहित ने कहा कि हर तरह के विकल्पों और टीम संयोजन पर विचार किया जा रहा है.
Rohit Sharma ने इन्हें ठहराया दोषी
मैच के बाद कप्तान ने माना कि स्कोर कम था और अगर टीम के खाते में 15 रन और होते तो नतीजा बदल सकता था. उन्होंने कहा, 'मैच में भाग्य ने भी हमारा साथ नहीं दिया. हमें बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन उसका हम फायदा नहीं उठा सके. मुझे लगता है कि है कि हमने 10-15 रन कम बनाए और इसने नतीजों पर असर डाला है.
कप्तान ने बल्लेबाजों के प्रदर्शन और शॉट सेलेक्शन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि टीम के बल्लेबाजों को समझना होगा कि कौन से शॉट सही है और कौन से नहीं. रोहित ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनका इशारा हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत के शॉट सेलेक्शन को लेकर था. दोनों ही बल्लेबाज पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ गलत शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए थे.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका से हारने के बाद सुपर 4 में अब भारत किस स्थान पर पहुंचा? देखें लेटेस्ट अंक तालिका
स्पिन गेंदबाजी पर भी जताई निराशा
कप्तान ने स्पिन गेंदबाजी के लिए भी कहा कि यह रणनीति के अनुसार नहीं थी. उन्होंने कहा, 'हमने श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए अच्छी रणनीति बनाई थी और स्पिन का बेहतर इस्तेमाल करने पर विचार किया था. हम उस पर पूरी तरह से अमल नहीं कर पाए.' आखिरी ओवरों में गेंदबाजी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आखिरी में गेंदबाजों ने शानदार वापसी की कोशिश जरूर की लेकिन वह काफी नहीं था.
उन्होंने यह भी कहा कि टीम के लिए इस हार में कई सबक है और यह अच्छी बात है कि मुकाबला लगभग आखिरी बॉल तक गया था. आवेश खान के बारे में अपडेट देते हुए उन्होंने कहा कि बीमार होने की वजह से वह टीम में नहीं थे. बता दें कि आवेश की जगह पर दीपक चाहर को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup Rohit Sharma: श्रीलंका से हार के बाद भी रोहित शर्मा ने कहा, भारत-पाकिस्तान ही फाइनल में खेलेंगे
'वर्ल्ड कप से पहले टीम की कमजोरी दूर करेंगे'
अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप है और टीम इंडिया के लिए उससे पहले अपनी कमजोरी दूर करना जरूरी है. कप्तान ने भी इसकी ओर इशारा करते हुए कहा, 'हम लगातार दो मैच हारे हैं और यह हमें बहुत कुछ सिखाएगी. इस एशिया कप में मैं यह टीम संयोजन आजमाना चाहता था. इस तरह के मैच में आपको कई सारे उत्तर मिलते हैं और वर्ल्ड कप से पहले हमारे लिए ये सारे जवाब ढूंढ़ना जरूरी है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.