डीएनए हिंदी: एशिया कप टूर्नामेंट में अब धीरे-धीरे सभी टीमों के बीच मुकाबला कड़ा होता जा रहा है. सुपर 4 में कौनसी चार टीमें होंगी ये भी अब साफ हो गया है. क्योंकि पाकिस्तान ने हांगकांग को हराकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब सुपर 4 में भारत, अफगानिस्ता, श्रीलंका और पाकिस्तान हैं. सुपर-4 के तय हो जाने के बाद हर किसी की नजर टीम इंडिया के अगले मुकाबले पर है. पाकिस्तान के हांगकांग को हराने के बाद अब एक बार फिर भारत-पाकिस्तान आमने सामने होंगे. आइए डालते हैं एक नजर अब किसके खिलाफ और कब खेलेगी टीम इंडिया और कौनसा मैच होने वाला है टीम के लिए सबसे बड़ा.
Asia Cup 2022: Ind vs Pak मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
Asia Cup: Team India Super 4 schedule
- टीम इंडिया का अगला मैच रविवार यानी 4 सितंबर को होना है. ये मैच टीम इंडिया या पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
- इसके बाद अगला मैच श्रीलंका (India vs SriLanka Asia Cup 2022) के खिलाफ 6 सितंबर को होगा.
- 8 सितंबर को टीम इंडिया, अफगानिस्तान (India vs Afghanistan Asia Cup 2022) के खिलाफ भिडेगी.
बता दें कि ग्रुप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी. वहीं अब एक बार फिर दोनों टीमें एक दूसरा का सामना करने के लिए तैयार है. जहां पाकिस्तान हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी, वहीं भारत, पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर देने की पूरी कोशिश करेगी. पाकिस्तान के बाद भारत का मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान से होना है. दोनों ही टीमों को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों ने ही हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है, खासतौर पर अफगानिस्तान ने.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.