डीएनए हिंदी: एशिया कप के पहले मुकाबले श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (Afghanistan Vs Sri Lanka) में टूर्नामेंट की पांच बार की चैंपियन श्रीलंकाई टीम को हार मिली है. इस जीत के लिए अफगानिस्तान की टीम की काफी तारीफ हो रही है. श्रीलंकाई टीम की आलोचना के साथ-साथ उन पर जमकर मीम्स भी बन रहे हैं. देखें सोशल मीडिया पर इस हार के बाद मीम्स की कैसी बौछार आई है.
8 विकेट से मिली करारी हार
श्रीलंका की टीम ने अभ तक 5 बार एशिया कप जीता है लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत ही इस बार हार से हुई है. अफगानिस्तान की टीम ने 8 विकेट से अनुभवी टीम को धूल चटाई है. इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं.
यहां लोगों को मुन्नाभाई एमबीबीएस की याद आ गई...
श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम ग्रुप बी में है. इसी ग्रुप में बांग्लादेश की भी टीम है. हर ग्रुप से दो ही टीम प्लेऑफ में जा सकती है. श्रीलंका का अगला मुकाबला अब बांग्लादेश से है. बांग्लादेश की टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हैं.
यह भी पढ़ें: मैच से पहले बाबर आजम ने टीम को दिया जीत का मंत्र, वीडियो में देखें किस मैच की दिला रहे हैं याद!
श्रीलंका की टीम की मौज ले रहे सोशल मीडिया यूजर्स
अफगानिस्तान ने जीत के मिले 106 रन के लक्ष्य को 10.1 ओवर में हासिल कर लिया. रहमानउल्लाह गुरबाज ने 40 और हजरतउल्लाह जजई ने नाबाद 37 रन बनाकर जीत की नींव मजबूत की थी. सोशल मीडिया पर जीत के साथ एक नया एंगल निकाल लिया गया है.
हालांकि सोशल मीडिया पर कई जोक्स चल रहे हैं और श्रीलंकाई टीम का खूब मजाक बनाया जा रहा है. एशिया कप में आज हाई प्रोफाइल भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला है. मैच शाम 7.30 से शुरू होगा. दुबई क्रिकेट स्टेडियम में यह महामुकाबला खेला जाना है.
यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी चोटिल, अनुभवी गेंदबाज के पास फॉर्म नहीं, टीम इंडिया के सामने टिकेगा पाक बॉलिंग अटैक?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.