Asia Cup SL Vs Pak: एशिया कप के विजेता का आज होगा फैसला, मैच कब और कैसे देखें ये सारी डिटेल जान लें   

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 11, 2022, 03:20 PM IST

Asia Cup SL Vs Pak Final

Asia Cup Fina: एशिया कप का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला जाना है. यह मैच कब, कैसे देख सकते हैं जैसी डिटेल जानें यहां.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान (SL Vs Pak Asia Cup) के बीच 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों ही टीमें इस ट्रॉफी का लंबे समय से इंतजार कर रही हैं. पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 2012 में खिताब जीता था जबकि श्रीलंका ने 2014 में आखिरी बार ट्रॉफी जीती थी. इस टूर्नामेंट में पहला मुकाबला हारने के बाद दोनों टीमों ने शानदार वापसी की है. 

श्रीलंका और पाकिस्तान में कौन किस पर भारी?
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अभी तक 22 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इसमें पाकिस्तान का ही पलड़ा भारी लगता है. बाबर आजम की टीम को 13 जीत मिली है और दासुन शनाका की टीम सिर्फ 9 ही मैच जीत पाई है. हालांकि पिछले तीनों मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है. टूर्नामेंट की बात करें तो सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को श्रीलंका ने धूल चटाई है. 

यह भी पढ़ें: रणजी के बाद दलीप ट्रॉफी में भी शतक के साथ डेब्यू, कौन है यश ढुल जिसे सब कह रहे अगला विराट कोहली 

Asia Cup SL Vs PAK फाइनल मैच कब?
एशिया कप में फाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला जाना है. 

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल किस समय शुरू होगा? 
एशिया कप का फाइनल मुकाबला श्रीलंका बनाम पाकिस्तान भारतीय समय के अनुसार रात 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. टॉस शाम 7 बजे होगा. 

Sri Lanka vs Pakistan Asia Cup 2022 Final मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां और कैसे देख सकते हैं?
एशिया कप के फाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. 

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2022 फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? 
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney + Hotstar) ऐप पर देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका-पाकिस्तान दोनों ही आर्थिक संकट से बेहाल, पहला मैच हारकर की वापसी, इसे संयोग कहें या हौसला?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

asia cup 2022 pakistan cricket latest cricket news cricket news cricket