Asia Cup 2022: Ind Vs Pak मैच में इस खिलाड़ी को शामिल करने की मांग, नाम है एक दिलचस्प रिकॉर्ड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 21, 2022, 11:51 AM IST

Deepak Hooda Ind Vs Pak

Ind Vs Pak Deepak Hooda: एशिया कप में भारत बनाम पाक (Ind Vs Pak) मुकाबले को लेकर फैंस अभी से प्लेइंग 11 की अटकलें लगा रहे हैं. कुछ फैंस दीपक हुड्डा को शामिल करन की मांग कर रहे हैं. इसके पीछे एक बहुत दिलचस्प वजह है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

डीएनए हिंदी: एशिया कप में भारत बनाम पाक (Ind Vs Pak) मैच में दीपक हुड्डा को शामिल करने की मांग हो रही है. शनिवार को दोनों देशों के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और जसप्रीत बुमराह के एशिया कप से बाहर होने की खबर आई है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बन रहे हैं. अब फैंस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेने के लिए एक सुझाव दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि दीपक हुड्डा के रिकॉर्ड देखते हुए उन्हें खिलाना चाहिए.

Deepak Hooda के नाम है खास रिकॉर्ड 
दीपक हुड्डा टीम इंडिया के लकी चार्म हैं. भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं उसके बावजूद इस खिलाड़ी के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं. टीम में उनकी मौजूदगी हमेशा भारत के लिए भाग्यशाली रही है. इसी आधार पर फैंस उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

दरअसल दीपक हुड्डा ने अपने डेब्यू के बाद से भारत के लिए जितने भी मैच खेले हैं सबमें भारत जीता है. अब तक उन्होंने 16 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और सबमें टीम को जीत मिली है. इसी रिकॉर्ड के आधार पर उन्हें शामिल करने की मांग कर रहे हैं. इसे एक सुखद संयोग तो कह ही सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: दीपक चाहर पर फिदा हुईं महिला फैंस, क्रिकेटर ने किया कुछ ऐसा कि खूब हो रही तारीफ, देखें वीडियो  

16 लगातार जीत का रिकॉर्ड है इस खिलाड़ी के नाम 
दीपक हुड्डा ने भारत के लिए अब तक 7 वनडे और 9 T20 मुकाबले खेले हैं. इनमें से सभी मैच में उनका प्रदर्शन लाजवाब न रहा हो लेकिन ये 16 मैच टीम इंडिया ने जीता जरूर है. इस  लिहाज से वह भारत के लिए लकी चार्म हैं. इंटरनेशनल मैचों में डेब्यू करने के बाद से किसी भी क्रिकेटर के जीत का सबसे लंबा रिकॉर्ड है. 

दीपक हुड्डा ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू अहमदाबाद में वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में वह शतक लगाकर अपनी प्रतिभा साबित कर चुके हैं. आईपीएल में इस साल वह लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेले थे. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिलहाल बतौर क्रिकेटर उन्हें लंबी दूरी तय करनी है. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Zim मैच में लग रहे थे संजू-संजू के नारे और क्रिकेटर ने दिलाई धोनी की याद, देखें वीडियो

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

asia cup asia cup 2022 Deepak Hooda ind vs pak asia cup cricket