Virat Kohli से हाथ मिलाते ही बर्बाद हुई Babar Azam की किस्मत, Asia Cup 2022 में डब्बा गोल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 07, 2022, 10:26 PM IST

Babar Azam Form in Asia cup 2022

PAK vs AFG Asia Cup 2022: अफगानिस्तान के खिलाफ 0 पर आउट होने के बाद बाबर आजम को किया जा रहा है ट्रोल, देखें क्या कह रहे हैं ट्रोलर्स.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 में Babar Azam का बल्ला अभी तक खामोश रहा है. अभी तक खेले गए चार मुकाबलों में बाबर का उच्च स्कोर 14 रन है. पाकिस्तान ने अभी तक सुपर 4 में सिर्फ एक मुकाबला खेला है और उसमें उन्होंने भारत को 5 विकेट से मात दी थी. हालांकि वो भारत के खिलाफ दोनों मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर सके. अफगानिस्तान के खिलाफ तो वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा है. ट्विटर यूजर्स विराट कोहली से हाथ मिलाने को बाबर के खराब फॉर्म की वजह मान रहे हैं. देखें बाबर आजम का कैसे जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

Asia Cup 2022 T20 टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बाबर आजम और विराट कोहली की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी. दोनों एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिल रहे थे और हाथ मिलाया था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर जोक्स बन रहे हैं कि इस हैंडशेक के दौरान दोनों ने अपनी फॉर्म बदल ली है.

The moment Babar Azam lost his form #PAKvAFG pic.twitter.com/WMYGR3VTOM

बाबर आजम ने सुपर 4 में भारत के खिलाफ 14 रन बनाए थे. उन्होंने ग्रुप के मुकाबले में हांगकांग के खिलाफ 9 बनाए थे. ग्रुप में भारत के खिलाफ 10 रन बनाकर वो आउट हो गए थे. अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तानी कप्तान फिर फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.