डीएनए हिंदी: Asia cup 2022 के सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम अफगानिस्तान बन गई है. मंगलवार को शारजाह में खेले गए एशिया कप के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. इस तरह ग्रुप में टॉप पर रहते हुए अफगानिस्तान अगले दौर में पहुंच गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 127 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान ने 7 विकेट से मैच जीत लिया. नजीबुल्लाह जादरान ने 17 गेदों में 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 1 चौका शामिल था. इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 41 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेली.
अब Zee दिखाएगा ICC क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट, डिज्नी स्टार के साथ हुआ बड़ा समझौता
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 30 रन के भीतर उनके चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इन चार में से तीन विकेट मुजीब उर रहमान ने झटके थे. इसके बाद राशिद खान ने मुशफिकुर रहीम और अफीफ हुसैन को आउट कर बांग्लादेश की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया.
मोसाद्देक हुसैन के साथ मिलकर महमदुल्लाह ने टीम को 80 के पार पहुंचाया. 16वें ओवर में राशिद खान ने महमदुल्लाह को भी चलता कर दिया. हालांकि दूसरी ओर मोस्सेदक हुसैन का बल्ला आग उगलता रहा और उन्होंने टीम को 127 तक पहुंचा दिया.
बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ीं
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पिछले मैच के हीरो रहमानुल्लाह गुरबाज 15 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए. अफगानिस्तान ने धीमी बल्लेबाजी की और 13 ओवर में 3 विकेट खोकर 62 रन बनाए. इसके बाद नजीबुल्लाह जादरान और रहमानुल्ला गुरबाज ने मैच का पासा ही पलट लिया. नजीबुल्लाह ने दो छक्के और एक चौके की मदद से 22 रन ठोक कर अफगानिस्तान को 18 ओवर में ही एशिया कप के सुपर 4 में पहुंचा दिया. इस हार के साथ अब दो बार की उपविजेता बांग्लादेश के सुपर 4 में पहुंचने की संभावनाएं कम हो गई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.