डीएनए हिंदी: मंगलवार को Asia Cup 2022 के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला शारजाह में खेला जाएगा. अफगानिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में पांच बार की एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को मात देकर दो अंक हासिल कर लिए हैं और इस मैच में वो सुपर 4 का टिकट पक्का करने उतरेगी. दूसरी ओर बांग्लादेश जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी.
अब भी भारत के पास है पाकिस्तान को और दो बार धूल चटाने का मौका, जानें कब और कैसे
दो बार की एशिया कप उपविजेता बांग्लादेश का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रही है. इस टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है लेकिन पिछली सीरीज में जिम्बाब्वे से मिली हार ने उनकी चिंताएं बढ़ाई हैं. पिछली दो सीरीज में बांग्लादेश का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लेकिन एशिया कप की दो बार की फाइनलिस्ट अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी.
BAN vs AFG Asia Cup 2022 Live Streaming: जानें कब और कहां देखें BAN vs AFG का मुकाबला
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच अभी तक क्रिकेट इतिहास में 8 मुकाबले हुए हैं. जिसमें अफगानिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. एशिया कप में दो बार फाइनल का सफर तय करने वाली बांग्लादेश को अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 3 जीत मिली है, जबकि उन्हें 5 मैच गंवाने पड़े हैं. पिछली बार दोनों टीमें इसी साल मार्च में आमने-सामने हुई थीं, जहां अफगानिस्तान ने 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम का स्क्वॉड
शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, अनामुल हक, इबादत हुसैन, महेदी हसन, महमुदउल्लाह, मोहम्मद नईम, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, परवेज हुसैन इमॉन, शब्बीर रहमान और तस्कीन अहमद.
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का स्क्वॉड
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबउल्लाह जदरान, अफसर जजई, अजमतउल्लाह ओमरजाई, फरीद अहमद, फजल हक फारुकी, हशमतउल्लाह शाहिदी, हजरतउल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानउल्लाह गुरबाज, राशिद खान और समीउल्लाह शिनवारी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.