IND vs PAK: नहीं है Hotstar Subscription तो भी ना ले टेंशन, बस करना होगा ये काम और देख सकेंगे Live Match

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 04, 2022, 06:38 PM IST

भारत पाक मैच के लिए हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन

Disney Hotstar Subscription: Ind vs Pak Asia Cup मैच के लिए अगर आपके पास अलग से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप अपने मोबाइल रिचार्ज के साथ भी इस ऐप पर एशिया कप के मैच देख सकते हैं.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया आज एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है. भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak Asia Cup 2022) के बीच मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा, जो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा. अगर आप भी मैच का लुत्फ उठाने चाहते हैं और आपके पास Disney+ Hotstar app subscription नहीं है, तो भी आपको अब ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सिर्फ एक मोबाइल रिचार्ज की बदौलत ही अब आप ऐप पर लाइव मैच देख सकेंगे. जानिए हॉटस्टार ऐप का सब्सक्रिप्शन लिए बिना ही कैसे देख सकते हैं मैच...

Ind vs Pak Asia Cup मैच के लिए अगर आपके पास अलग से Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप अपने मोबाइल रिचार्ज के साथ भी इस ऐप पर एशिया कप के मैच देख सकते हैं. अगर आपके पास Airtel, Vodafone या Jio का नंबर है तो आपको और भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि कुछ ऐसे मोबाइल रिचार्ज ऑप्शन हैं, जिनकी बदौलत आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप को भी एक्सेस कर सकेंगे.

Asia Cup 2022 IND vs Pak Live streaming: यहां देख सकेंगे भारत-पाक मैच लाइव

क्या करना होगा

- Airtel वालों को Rs 399 और Rs 839 वाले रिचार्ज में हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन तीन महीनों के लिए मिल रहा है. वहीं एक साल के लिए ऐप चलाना है तो इसके लिए फिर Rs 499, Rs 599 और Rs 3,359 वाला प्रीपेड रिचार्ज कराना होगा.

- अगर आपके पास  Vodafone है तो आपको तीन महीने का Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन Rs 399 और Rs 151 के रिचार्ज में मिल जाएगा.

India Vs Pakistan: फ्री में देखना है भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला? यहां है आपके लिए काम की जानकारी

- अगर आपके पास Jio का सिम है तो आप Rs 333, Rs 419, Rs 583, Rs 783 और Rs 1,199 का प्रीपेड रिचार्ज कराकर 3 महीनों तक अपने फोन में Disney+ Hotstar ऐप चला सकेंगे. वहीं अगर आप एक साल का मोबाइल सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास Rs 499, Rs 555, Rs 659, Rs 601, Rs 799, Rs 1,066 और Rs 2,999 वाले प्लान का भी विकल्प मौजूद है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.