IND vs HK: घुटनों पर बैठकर क्रिकेटर ने स्टेडियम में किया प्रपोज, वीडियो में देखें गर्लफ्रेंड ने हां बोला या ना?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 01, 2022, 12:48 AM IST

किंचित शाह ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज

Hong Kong Cricketer proposes girlfriend: हांगकांग के क्रिकेटर किंचित शाह ने मैच खत्म होने के बाद बड़े ही रोमांटिक स्टाइल में स्टेडियम में ही अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए किया प्रपोज.

डीएनए हिंदी: भारत और हांगकांग के बीच एशिया कप में एक अच्छा मैच हुआ. ये मैच विराट कोहली की शानदार फिफ्टी और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. लेकिन इस मैच में एक ऐतिहासिक पल और जुड़ गया है, जिसका नाता हांगकांग के क्रिकेटर किंचित शाह से है. दुबई स्टेडियम में मैच के बाद किंचित शाह ने अपनी गर्लफ्रेंड को एकदम फिल्मी स्टाइल में शादी के लिए प्रपोज किया और उनकी बात भी बन गई.

दरअसल मैच के बाद किंचित ने घुटनों पर बैठकर स्टैंड्स में अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया. किंचित के इस रोमांटिक प्रपोजल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. किंचित पहले घुटनों पर बैठकर रिंग निकालते हैं और अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हैं. उनकी गर्लफ्रेंड किंचित को ऐसा करते देख एक पल को तो शॉक हो जाती हैं. लेकिन अगले ही पल खुशी से फूली नहीं समाती हैं और झट से प्रपोजल एक्सेप्ट कर हां बोल देती हैं. दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं. इस पल को स्टेडियम में मौजूद लोग फटाफट अपने कैमरों में कैद करने लगते हैं.

IND vs HKG: हांगकांग को 40 रनों से हराकर सुपर 4 में पहुंची भारतीय टीम, पाकिस्तान से होगा अगला मुकाबला?

देखते ही देखते हांगकांग के खिलाड़ी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. ट्विटर पर ना जाने कितने लोग इस प्रपोजल के स्क्रीनशॉट और वीडियो अपलोड कर रहे हैं. एक शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा है कि किंचित शाह ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया और उसने हां कह दी है ये पल हमेशा याद रखा जाएगा.

 

 

सूर्यकुमार यादव ने बता दिया नहीं होती SKY की कोई लिमिट, सब जगह हो रही 'जय-जय'

हांगकांग और भारत के बीच खेले गए मैच में भले ही हांगकांग की टीम हार गई हो, लेकिन उसने जिस तरह भारतीय बल्लेबाजों को बांध के रखा वो काबिलेतारीफ था और उनकी परफॉर्मेंस की हर तरफ तारीफ हो रही है. भारत ने हांगकांग को 40 रनों से मात दी है और एशिया कप 2022 के सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कोहली और सूर्या की बेहतरीन पारियों की मदद से 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में हांगकांग ने भी लड़ने की पूरी कोशिश की और शुरू से ही तेजी से रन बनाए. लेकिन एक-एक कर विकेट गिरते चले गए और मैच भी हांगकांग के हाथों से फिसल गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.