Ind vs Pak Asia Cup Super 4: पाकिस्तान के खिलाफ हो सकता है बड़ा बदलाव, जानें क्या होगी प्लेइंग 11

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 03, 2022, 09:00 PM IST

Asia cup 2022 india vs pakistan probable playing 11

Ind vs Pak Asia cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले दोनों टीम के एक-एक खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. जानें क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11.

डीएनए हिंदी: Asia Cup 2022 सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा. दोनों टीमें ग्रुप ए से शीर्ष दो स्थानों पर रहते हुए सुपर 4 में पहुंची हैं. दोनों टीमें जब एशिया कप 2022 में पहली बार आमने सामने हुई थीं तब भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण आप शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. 

Asia Cup 2022 Super 4: फिर से आमने-सामने होंगे भारत-पाक, इन पाकिस्तानियों से रहना होगा सावधान

भारतीय टीम के में कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है. जबकि विराट कोहली वनडाउन पर आएंगे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के साथ युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और आवेश खान प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं. पाकिस्तान टीम तेज गेंदबाज शहनवाज दहानी चोटिल हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम में शामिल किया जा सकता है. 

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, नसीम शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ और मोहम्मद वसीम जूनियर.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत , दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की पूरी टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर और मोहम्मद हसनैन.

एशिया कप 2022 के लिए भारत की पूरी टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत , दीपक हुडा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और आवेश खान.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.