डीएनए हिंदी: 7 बार की एशिया कप चैंपियन भारत रविवार को अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैदान पर उतरेगी. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और DD Sports पर देख सकेंगे. दोनों टीमें दुबई में अभ्यास कर रही हैं. मैच से पहले शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने भारत की रणनीति के बारे में बात की.
विराट का हैरतंगेज शॉट देखकर हाथ जोड़ने लगा पाकिस्तानी गेंदबाज, लोगों ने किए मजेदार कमेंट, देखें वीडियो
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने पिछले संस्करण में भी भारतीय टीम की कमाल संभाली थी और भारत को चैंपियन बनाया था. इस बार वो भारतीय टीम को फिर से चैंपियन बनाने के इरादे से यूएई पंहुचे हैं. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और विश्व कप 2021 से उन्होंने कोई टी20 सीरीज नहीं गंवाई है. मैच से पहले रोहित ने कहा कि उनकी टीम पूरे टूर्नामेंट के बजाय एक एक गेम के बारे में सोचेगी और उसी हिसाब से तैयारी करेगी.
रोहित शर्मा ने कहा, "हमने अपनी प्लेइंग 11 निर्धारित नहीं की है. हम आज मैच देखने के बाद फैसला करेंगे. भारतीय टीम के युवा गेंदबाजों में क्षमता है". रोहित ने साथ ही संकेत दिए कि दिनेश कार्तिक को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.उन्होंने कहा,"हम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरने की कोशिश करेंगे. दिनेश कार्तिक ने पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन किया है." कार्तिक की तारीफ ये संकेत देती है कि उन्हें कल के मैच में मौका मिल सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर