डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का ब्लॉकबस्टर मुकाबला पाकिस्तान के साथ जारी है. दोनों टीमें पिछले साल के टी20 विश्व कप के बाद पहली बार मिल रही हैं, जहां बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने दुबई में 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी. संयोग से एशिया कप टूर्नामेंट भी उसी मैदान पर खेला जा रहा है. भारतीय टीम में एक महीने से अधिक समय के बाद विराट कोहली की वापसी हो रही है. उन्हें वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की पिछली दो सीरीज में आराम दिया गया था.
कोहली बल्ले ने काफी लंबे समय से कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. उनका आखिरी टी20 में 50 वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था. लेकिन पिछले महीने क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद उन्होंने खुलासा किया था कि लीग और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नॉन-स्टॉप क्रिकेट खेलने के बाद मानसिक रुप से थका हुआ महसूस किया था. हालांकि, कोहली ने यह भी कहा था कि टीम में लौटने के बाद से वह उत्साहित महसूस कर रहे हैं.
पिछली 8 T20I पारियों में विराट जड़ चुके हैं तीन अर्धशतक, पाकिस्तान के खिलाफ मचा चुके हैं कहर
कोहली ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम से मुलाकात की और काफी खुश नजर आए. जिसके बाद लोगों ने तरह तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए.
विराट कोहली अपना 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 टी20 मैच खेलने वाले विश्व क्रिकेट के 13वें खिलाड़ी हैं. 33 वर्षीय बल्लेबाज साथी टीम के साथी और कप्तान रोहित शर्मा के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 100 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय भी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.