IND vs PAK T20: भारत की जीत के लिए मीलों चलकर आया ये पाकिस्तानी, जानें विराट और रोहित के लिए क्या बोला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 27, 2022, 08:54 PM IST

India vs Pakistan Shabir Cricket chacha

बशीर चाचा को क्रिकेट चाचा के नाम से भी जाना जाता है, जो 2011 विश्व कप के बाद से लगातार भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन करते आए हैं.

डीएनए हिंदी: इंतजार की घंडी खत्म होने वाली है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के शुरू होने में अब कुछ ही घंटे का समय बचा है. उससे पहले दोनों टीमों के समर्थक दुबई पहुंच चुके हैं और अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए वो सब कुछ कर रहे हैं, जो वो कर सकते हैं. दुबई पहुंचे पाकिस्तानी फैन बशीर चाचा ने एक बार फिर मुकाबले से पहले ही मैच का रिजल्ट बता दिया है. पाकिस्तानी फैन होने के बावजूद वो भारत पाकिस्तान के मैच के दौरान हमेशा भारत के समर्थक रहे हैं. 

विराट का हैरतंगेज शॉट देखकर हाथ जोड़ने लगा पाकिस्तानी गेंदबाज, लोगों ने किए मजेदार कमेंट, देखें वीडियो  

पाकिस्तान में जन्मे बशीर चाचा शिकागो में रहते हैं और भारत पाकिस्तान का मैच देखने के लिए दुनिया के हर कोन में पहुंच जाते हैं. उन्होंने एक पाकिस्तान के झंडे वाली शर्ट पहनी थी, जिसपर भारत और पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स की तस्वीरें छपी हुई थीं. जब उनसे पूछा गया कि आपकी शर्ट पर पाकिस्तान से ज्यादा भारत के खिलाड़ी की तस्वीर दिख रही हैं, इसका राज क्या है? पाकिस्तानी चाचा के नाम से मशहूर इस फैन ने कहा कि भारत से ज्यादा मोहब्बत है इसिलिए भारतीय खिलाड़ी ज्याद दिखाई दे रहे हैं. 

बशीर चाचा ने ये भी बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस मैच में हीरो साबित होने वाले हैं. उन्होंने ये भी बताया कि दोनों ही मैच के लिए काफी हैं. उन्होंने बताया कि इस मैच में भारत जीतेगा. आपको बता दें कि पाकिस्तानी चाचा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था और उनकी शादी भारतीय मूल की महिला से हुई थी. चाचा साल 2011 से भारतीय टीम का लगातार समर्थन करते हुए देखे गए हैं. उनका कहना है कि जब भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होता है तो वो भारत का समर्थन करते हैं लेकिन जब पाकिस्तान की टीम किसी दूसरी टीम के साथ खेलती है, तब वो पाकिस्तान का समर्थन करते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर