डीएनए हिंदी: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कुछ ऐसी बात कह दी है, जो शायद टीम इंडिया के फैंस के गले से नहीं उतर रही है. इस पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की तुलना करते हुए एक बड़ी कही है.
रोहित और बाबर के बीच तुलना करने वाले पूर्व क्रिकेटर का नाम वसीम जाफर है, जो एक समय टीम इंडिया के लिए ओपनिंग किया करते थे और उन्हें बेहद टेलेंटेड खिलाड़ी माना जाता था. जाफर ने ईएसपीएन क्रिक इन्फो से बातचीच में कहा है कि बाबर आजम, रोहित शर्मा से ज्यादा रन बनाएंगे.
विराट कोहली का विस्फोटक इंटरव्यू: 10 साल में पहली बार नहीं लगाया बल्ले को हाथ, किए कई बड़े खुलासे
क्या कहा रोहित के बारे में
रोहित शर्मा एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं और वो सचिन तेंदुलकर से सिर्फ 89 रन ही पीछे हैं. इसके बाद भी जाफर ने ये कहा है कि बाबर टूर्नामेंट में रोहित से ज्यादा रन बनाएंगे. वसीम जाफर ने ऐसा क्यों कहा, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि बाबर आजम वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और लगातार परफॉर्म कर रहे हैं, तीनों फॉर्मेट में पिछले तीन साल में उन्होंने खूब रन बनाए है. वो प्रेशर में अच्छा खेलते हैं. वहीं रोहित, बाबर से ज्यादा रन शायद ना बना पाए, लेकिन रोहित जो रन बनाएंगे वो ज्यादा असरदार होंगे. मतलब ये कि रोहित टीम के लिए इमपॉर्टेंट रन बनाएंगे पर बाबर से ज्यादा नहीं बना पाएंगे.
Asia Cup 2022: Ind vs Pak मैच से पहले गाड़ी लेकर कहां चल दिए Virat Kohli?
खैर वसीम जाफर की बात में कितना दम है और कितना नहीं ये तो एशिया कप टूर्नामेंट में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के बाद ही सामने आएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाना है और सभी की नजरें इस महामुकाबले पर गड़ी हुईं हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.